Rajasthan Elections 2023: बीजेपी (BJP) ने वैसे तो विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए सीएम फेस का खुलासा नहीं किया है लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) राजस्थान बीजेपी की बड़ी नेताओं में शामिल हैं. बीजेपी फिलहाल विपक्ष की भूमिका में है. वैसे नेता प्रतिपक्ष तो राजेंद्र राठौर हैं लेकिन विपक्ष में वसुंधरा राजे बड़ा चेहरा हैं और विपक्ष में रहते हुए उन्होंने क्या कामकाज किए हैं इस पर भी जनता-जनार्दन की नजर रहेगी. राजस्थान की जनता उनके काम को किस तरह से देखती है. एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ इसको लेकर भी एक सर्वे कराया है. 


सर्वे में तीन कैटिगरी बनाई गई थी- बहुत संतुष्ट, कम संतुष्ट और असंतुष्ट. 26 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह पूर्व सीएम राजे के कामकाज से बहुत संतुष्ट हैं जबकि उससे ज्यादा यानी 27 फीसदी लोगों ने कहा कि वे कम संतुष्ट हैं. वहीं, 39 फीसदी लोगों ने कहा कि वे बीजेपी की विधायक वसुंधरा राजे के कामकाज से असंतुष्ट हैं. आठ प्रतिशथ लोगों ने अपना जवाब 'पता नहीं' में दिया है.


1985 में पहली बार विधायक चुनी गई थीं वसुंधरा राजे
उल्लेखनीय है कि वसुंधरा राजे झालरापाटन से विधायक हैं. 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता पाने में नाकाम रही लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस के   मानवेन्द्र सिंह को 34 हजार से अधिक वोटों से मात दी थी. यह वसुंधरा राजे का बतौर विधायक पांचवा टर्म है. 2018 से पहले वह 1985, 2003, 2008, 2013 में निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंची थीं. 


14 हजार लोगों ने दिया ओपिनियन पोल में जवाब
ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है . इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें- ABP News C Voter Survey: क्या अशोक गहलोत- सचिन पायलट की दोस्ती कांग्रेस के लिए मास्टरस्ट्रोक? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा