Rajasthan Elections 2023: किसी भी चुनाव को जीतने के कई फैक्टर होते हैं. उनमें से एक यह कि सत्तासीन नेता का कामकाज कैसा रहा और उसके कामकाज से जनता संतुष्ट है या नहीं? राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) में यह फैक्टर भी बड़ा रोल अदा करेगा. एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर एक बड़ा ओपिनियन पोल किया है जिसमें सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कार्यों को लेकर भी लोगों से सवाल पूछे गए हैं. सर्वे का हिस्सा बने लोगों से यह सवाल पूछा गया कि वह सीएम गहलोत के काम से कितने संतुष्ट हैं तो 40 फीसदी से ज्यादा लोगों ने कहा कि वे काम से बेहद संतुष्ट हैं. जानते हैं सर्वे का पूरा नतीजा.


सर्वे में शामिल लोगों के सामने तीन अलग-अलग सवाल रखे गए. कितने लोग काम से बहुत संतुष्ट हैं, कितने कम संतुष्ट हैं और कितने लोग हैं जो काम से असंतुष्ट हैं. 41 फीसदी लोगों ने कहा कि वह सीएम गहलोत के काम से बहुत संतुष्ट हैं जबकि 35 फीसदी कम संतुष्ट नजर आए. वहीं 21 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे काम से असंतुष्ट हैं. तीन फीसदी लोगों का जवाब 'पता नहीं' था.


ABP News C Voter Survey: राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त करना सही या गलत? सर्वे में आया चौंकाने वाला जवाब


महंगाई राहत कैम्प से जनता को साधने की कोशिश
चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है सीएम गहलोत जनता के बीच जाकर अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का ब्यौरा दे रहे हैं. इसी क्रम में सीएम गहलोत सरकार ने महंगाई राहत कैम्प की शुरुआत की थी जिसमें राज्य की जनता को 10 कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी और इसका लाभ पहुंचाने के लिए पंजीयन की शुरुआत की गई थी.


राजस्थान चुनाव का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल
ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है . इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.