ABP News Survey: एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में राजस्थान का सबसे बड़ा रीजन मारवाड़ बीजेपी के साथ जाता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में इस रीजन में कांग्रेस को बड़ी हार मिलती हुई दिख रही है. सर्वे में कई खुलासे हुए हैं. कितनी सीटें कांग्रेस और तो कितनी सीटें बीजेपी को जा सकती हैं. दरअसल, मारवाड़ रीजन राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र है. यह सबसे बड़ा रीजन हैं. जिसमें कुल 61 विधान सभा की सीटें आती हैं. इसमें कुल 10 जिले है.


मगर इस सर्वे में सीएम अपने ही क्षेत्र में कमजोर दिख रहे हैं. ऐसे में जब सर्वे आ गया है तो अशोक गहलोत (ashok gehlot ) और गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की बात की जा रही है.आखिर दोनों का क्या रहेगा ? कौन किससे आगे जाता हुआ दिखाई दे रहा है. 


कुछ ऐसा है पोल 


मारवाड़ रीजन
कुल सीट- 61


बीजेपी-42%
कांग्रेस-40%
अन्य-18%


बीजेपी-30-34
कांग्रेस-25-29
अन्य -0-4


कुछ ऐसी है कहानी 


इस रीजन में 61 सीटें हैं. जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर आदि इसी रीजन में जिले हैं. मारवाड़ में इस बार बड़ा उलटफेर दिख रहा है. जबकि, कांग्रेस को पहले इस रीजन में काफी फायदा हुआ था. अब इस बार कांग्रेस ज्यादा उत्साहित थी, मगर इस सर्वे में बड़ा नुकसान दिख रहा है. ऐसे में अशोक गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत में कड़ी टक्कर दिख रही है. दिव्या मदेरणा और हरीश चौधरी पर सबकी नजरें हैं. 


मारवाड़ में जातिगत समीकरण 


मारवाड़ में जातिगत समीकरण बड़ा ही साफ़ है. यहां पर क्षत्रीय, जाट और  ओबीसी बाहुल्य यह क्षेत्र माना जाता है. मगर , इस क्षेत्र में बीजेपी को फायदा दिख रहा है. पिछली बार इसी क्षेत्र में कांग्रेस की बढ़त थी. ऐसे में अब इस बार बड़ा नुकसान कांग्रेस को हो रहा है. सर्वे में बीजेपी की बढ़त के लिए गजेंद्र सिंह शेखावत को माना जा रहा है. उन्होंने खुलकर कांग्रेस पर हमला बोला है. अब इस सर्वे में अशोक गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए बड़ी चुनौती है. 


यह भी पढ़ें: ABP C-Voter Survey: ढूंढाड़ में सचिन पायलट का विकेट उड़ा देंगे सतीश पूनियां? सर्वे में हुआ दिलचस्‍प खुलासा