Rajasthan News: राजस्थान से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी. दोनों लोगों की जान बाल-बाल बची. इस घटना में लोगों ने युवक के कार चलाने पर गंभीर सवाल खड़े किए है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक तेज रफ्तार कार दो लोगों को टक्कर मारकर एक गेट से टकरा जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों ने युवक पर गुस्सा जाहिर किया है.
देखें हादसे का वायरल वीडियो
वीडियो में देखा गया कि कार तेज स्पीड में आ रही होती है और कार से एक महिला की टक्कर हो जाती है और वह सड़क पर गिर जाती है. वहीं एक छोटा बच्चा भी कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच जाता है. उसके बाद आगे वीडियो में देखा गया कि कार तेजी में आगे बढ़ती है और एक युवक से टकरा जाती है. साथ ही साथ वो एक बड़े से गेट को भी तोड़ देती है. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गेट बुरी तरह टूट जाता है. उसके बाद कार से दो लोग निकलते हैं.
हादसे को सीसीटीवी कैमरे ने रिकॉर्ड किया
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोगों ने कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि हादसे में कोई गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ है. कार को युवक ने इतनी स्पीड से चलाया, जिसकी वजह से हादसा हुआ. इस पूरे हादसे को पास में लगे सीसीटीवी कैमरे ने रिकॉर्ड किया है. फिलहाल ये पता नहीं चला है कि इस हादसे पर पुलिस को सूचना मिली है या नहीं. लोगों ने वीडियो को देखने के बाद कार ड्राइवर पर कार्रवाई करने की मांग की है.