79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, गुरुवार (14 अगस्त) को राजस्थान के जोधपुर के ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले में, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सानिध्य में ‘एट होम’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 14 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किए, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 5 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
ड्रोन शो बना आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया गया. लगभग 550 ड्रोन ने आसमान में भारतीय सेना की शौर्य गाथा का अद्भुत प्रदर्शन किया. मेहरानगढ़ दुर्ग से प्रदर्शित इस शो को शहर के प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन और स्पीकर के माध्यम से प्रसारित किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे.
एट होम कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, उद्योग राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, राज्य किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर. चौधरी, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक देवेंद्र जोशी, बाबू सिंह राठौड़, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा सहित, बड़ी संख्या में अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री सम्राट अशोक उद्यान में हुए सांस्कृतिक समारोह में शामिल हुए
साथ ही, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री सम्राट अशोक उद्यान में हुए सांस्कृतिक समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में कलाकारों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया. मुख्यमंत्री ने राजस्थान पुलिस के आयोजित शस्त्र प्रदर्शनी और विभिन्न संस्थाओं के स्टॉल भी देखे.
इस दौरान उन्होंने हस्तशिल्पकारों से बातचीत कर उनके उत्पादों की जानकारी ली और उनका उत्साह बढ़ाया. इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने जोधपुर विकास प्राधिकरण की सरदार वल्लभभाई पटेल आवास योजना तथा ट्रांसपोर्ट और ऑटोमोबाइल मार्केट नगर योजना की आवेदन पुस्तिका का शुभारंभ किया.
इसके साथ ही उन्होंने रिमोट के माध्यम से पाल रोड स्थित नहर चौराहे पर प्रस्तावित फ्लाईओवर की आधारशिला रखी.