73rd Republic Day Celebration: देश में 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास (73rd Republican Day Celebration) से मनाया गया. खुशी के मौके पर जगह जगह भारतीय तिरंगे (Indian Flag) को फहराया गया और कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी किये गये. 73वें गणतंत्र दिवस पर भारत-पकिस्तान की सरहदों (India Pakistan Border) पर तिरंगा शान से लहराया.


सीमा पर तैनात देश के जवानों ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया. भारत माता की जय और जय हिंद के जयकारे जवानों ने लगाए. बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों को मिठाई से मुंह मीठा कराया.


भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी जवानों को पेश की मिठाई


जवानों के लिए आज का दिन बहुत ही खास था. सरहद की सीमा पर देश की रक्षा के लिए जवान हथियार ताने खड़े रहते हैं. जवानों ने पश्चिमी राजस्थान की सरहदीय सीमा की पाकिस्तानी चौकी पर तैनात जवानों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. पाकिस्तानी जवानों के बीच मिठाई बांटने का खास पल कैमरे में कैद हो गया.


सामने आई तस्वीर में दोनों ही देश के जवान एक दूसरे के पास खड़े हैं. भारतीय जवान गणतंत्र दिवस की खुशी की मिठाई का डब्बा पड़ोसी देश पाकिस्तान के जवानों पेश कर रहे हैं. पाकिस्तानी जवानों ने भारतीय जवानों की तरफ से मिले खास तोहफे को बड़े उत्साह से स्वीकार किया. 


Uttarakhand Election 2022: पार्टी को झटका देने की तैयारी में उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, कल थाम सकते हैं BJP का दामन


Mumbai Police को मिली बड़ी सफलता, 7 करोड़ रुपये मूल्य के नकली नोट के साथ सात गिरफ्तार