Haryana News:  हरियाणा के यमुनानगर (Yamunanagar) से एक महिला को जिम (Gym) के बाहर से अपहरण (kidnapping)  करने की कोशिश का मामला सामने आया है. घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है. महिला जिम के बाहर जैसे ही पहुंची वहां मौजूद चार लोगों ने उसके अपहरण की कोशिश की यह पूरी वारदात एक सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई. रविवार को पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि उसने अपहरण की कोशिश करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपी गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि एक आरोपी को तुरन्त पकड़ लिया गया था और बाकि आरोपी जो भाग गए थे. उन्हें भी कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार किया जा चुका है. एसएचओ सिटी पुलिस स्टेशन कमलजीत सिंह (Kamaljit Singh) ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 365 (अपहरण) और 379-बी (झपटमारी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, पुलिस कथित अपराध के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है कि वास्तव में आखिर हुआ क्या था. आखिर इस अपहरण के पीछे इनकी चारों लोगों की मंशा क्या थी. 


बदमाश भागने को हुए मजबूर
सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चार लोग एक खड़ी कार (Car) की तरफ जाते है और फिर उस कार में घुस जाते है. थोड़ी देर के लिए कार के दरवाजे बंद किए जाते है और फिर चारों वहां से भागते हुए दिखाई देते है. कहा यह भी जा रहा है कि बदमाशों को देखने के बाद महिला तुरन्त एक्टिव (Active) हो गई जिस वजह से बदमाश वहां से भागने पर मजबूर हो गए. हरियाणा के यमुनानगर में महिला के अपहरण की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोग पुलिस प्रशासन और हरियाणा सरकार पर सवाल उठा रहे है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: टॉफी दिलाने के बहाने से 5 साल की मासूम बच्ची को घर से ले गया आरोपी, दुष्कर्म के बाद हत्या