Haryana News: दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जा रहीं पहलवान गीता फोगाट को पुलिस द्वारा रोके जाने का दावा किया जा रहा है. गीता फोगाट द्वारा खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. जिसमें गीता फोगाट ने दावा किया है कि वो दिल्ली आ रही थीं, इस दौरान करनाल बाइपास पर दिल्ली पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोका लिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे पुलिस थाने में जाने की बोल रही है. हद हो गई. जिसको थाने में ले जाना चाहिए उसके बढ़कर इंटरव्यू लिए जा रहे है.'


दिल्ली पुलिस से पूछा सवाल


दिल्ली पुलिस ने आज सुबह एक ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'दिल्ली पुलिस विधि सम्मत प्रदर्शन के अधिकार का सम्मान करती है. कानून सम्मत तरीके से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसी भी प्रदर्शनकारी को मिलने से किसी को भी रोका नहीं गया है.' इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए गीता फोगाट ने लिखा कि, 'अभी भी मेरी गाड़ी को करनाल बायपास पर आपकी पुलिस ने रोका हुआ है. शर्म आती है ऐसी पुलिस पर.'



दिल्ली के सभी जिलों में अलर्ट


आपको बताते चलें कि कुछ घंटे पहले ही दिल्ली के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस के सभी जवानों को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए गए हैं. खासतौर पर बॉर्डर एरिया को खास मॉनिडर करने के आदेश जारी हुए हैं. दिल्ली पुलिस को खबर मिली है कि पहलवानों की अपील के बाद जंतर-मंतर पर बहुत बड़ी संख्या में लोग उनके प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए इकट्ठा होने वाले हैं. इसी के बाद ही पुलिस चौंकन्ना है और जगह-जगह पिकेट लगाकर चेकिंग की जा रही है.   


23 अप्रैल से जारी है धरना


आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण शरण के खिलाफ यौन-उत्पीड़न का आरोप लगा रहे पहलवानों का धरना 23 अप्रैल से जारी है. पहलवानों का आरोप है कि खेल मंत्रालय द्वारा कमिटी गठित कर रिपोर्ट सबमिट करावने की बात की गई थी, लेकिन रिपोर्ट में देरी होने के कारण उन्हें फिर से धरने पर बैठना पड़ा हैं. वहीं मुख्य आरोपी बृज भूषण शरण की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से भी पहलवानों के काफी रोष है.


कल रात हुआ था बवाल


गुरुवार रात को जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच विवाद खड़ा हो गया है. दिल्ली पुलिस डीएसपी का कहना है कि धरना स्थल पर पहलवानों के लिए फोल्डिंग बेड लाए जा रहे थे जिसकी इजाजत ना होने की वजह से उन्हें रोका गया तो विवाद खड़ा हो गया. वही पहलवानों ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने शराब पीकर उन्हें गालियां दी और मारपीट की कोशिश भी की. 


यह भी पढ़ें: Punjab Bypoll: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में AAP की बढ़ने वाली है परेशानी, सिद्धू मूसेवाला के पिता निकालेंगे इंसाफ यात्रा