Punjab News: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर पंजाब में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है. संगरूर उपचुनाव में हार का मुंह देख चुकी आम आदमी पार्टी एक बार फिर परेशानियों से घेरती नजर आ रही है. उपचुनाव में अब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की एंट्री हो गई है. बलकौर सिंह ने ऐलान किया है कि वो जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला के तहत जालंधर लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर यात्रा निकालेंगे. जिसकी शुरूआत 5 मार्च को फिल्लौर के बड़ा पिंड और रुड़का कलां से होने वाली है. 


वीडियो संदेश के जरिए की अपील


सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर जालंधर लोकसभा क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सिद्धू को इंसाफ दिलाने के लिए निकाली जानी वाली यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो. उन्होंने कहा कि वैसे तो वो हर रविवार को इंसाफ की अपील करते है लेकिन 5 मई को जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला की गुहार लेकर आपके पास आ रहे है. उन्होंने कहा कि सभी लोग उनके बताए गए शेड्यूल के अनुसार यात्रा में शामिल हो. 


संगरूर सीट पर आप को मिली थी हार


विधानसभा चुनावों में 92 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने के 3 महीने बाद ही संगरूर उपचुनाव में अपनी लोकसभा सीट गंवा दी थी. जिसका सबसे बड़ा कारण सिद्धू मूसेवाला की हत्या रही थी. संगरूर उपचुनाव के दौरान भी मूसेवाला के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठी थी, लोगों में इस बात का गुस्सा भी था कि सरकार ने सुरक्षा में कटौती की तभी मूसेवाला की हत्या हो गई. मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद संगरूर से है लेकिन वो भी लोगों के गुस्से को कम नहीं कर पाए थे. इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल के सिमरनजीत मान ने जीत दर्ज की थी. 


यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: 'दिल्ली को चारों तरफ से बंद करना पड़ेगा', पहलवानों के समर्थन में अभय सिंह चौटाला का बड़ा बयान