Haryana News: दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज 27वें दिन भी पहलवानों का धरना जारी है. वहीं हरियाणा के खाप पंचायतों द्वारा सरकार को दिए गए अल्टीमेटम में भी अभी सिर्फ 2 दिन बचे है. लेकिन अभी तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसी बीच बृजभूषण सिंह ने एक यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू खिलाड़ियों के मेडल लौटाने के सवाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मेडल की कीमत तो 15 रुपए हैं, अगर वापस लौटाना है तो करोड़ों रुपए का नकद पुरस्कार लौटाओ. 


बृजभूषण सिंह की खिलाड़ियों पर टिप्पणी
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जो पैसा फेडरेशन, सरकार, जनता की तरफ से खिलाड़ियों को दिया गया है. गांव-गांव में उनका जो मान-सम्मान हुआ है. उसकी कीमत कई करोड़ रुपए है. खिलाड़ियों को ये वापस करना चाहिए. तब उनके मेडल वापस माने जाएंगे. खेल की बदौलत ही उन्हें सरकारी नौकरी भी मिली है. ऐसे में अगल मेडल लौटा भी दिए तो क्या होगा. सारा पैसा ब्याज समेत वापस लौटाना चाहिए. 


खाप पंचायतों के अल्टीमेटम को बचे सिर्फ 2 दिन
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर खाप पंचायतों द्वारा दिए गए अल्टीमेटम को अब सिर्फ 2 दिन बचे है. ऐसे में 21 मई के बाद पहलवानों का ये धरना एक बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है.


पहलवानों को लगातार मिल रहा है समर्थन
आपको बता दें कि पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे है. उनका कहना है कि जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलता बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक उनका धरना जारी रहने वाला है. पहलवानों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों को लगातार राजनेताओं और कई दिग्गज हस्तियों का समर्थन मिल रहा है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब बीजेपी में किया गया बड़ा बदलाव, कैप्टन अमरिंदर को दी गई ये जिम्मेदारी