Punjab News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पीपली किसान महापंचायत में शिरकत करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों के प्रोटेस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहलवानों ने ​केंद्र सरकार को 15 जून तक का समय दिया है. अब इस मसले पर खेल कमेटी को फैसला लेना है. यौन उत्पीड़न के आरोपी बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने जो कर्मकांड किया है, बीजेपी की ओर से उसे बाहर निकालने की पूरी कोशिश जारी है. केंद्र सरकार अपने सांसद को बचाने में जुटी है. 

इसके अलावा राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि पहलवानों के मामले में गेंद केंद्र सरकार के पाले में है. बृज भूषण शरण सिंह के मामले में पहलवान जो निर्णय लेंगें हम उस फैसले में उनका साथ देंगें.पहलवान को लेकर अगली घोषणा हम लोग हरिदार में करेंगें. सूरजमुखी फसल को एमएसपी के तहत मूल्य का भुगतान कराने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को एमएसपी पर कानून बनना चाहिए. देश में बड़ा किसान आंदोलन होना चाहिए. किसानों को सूरजमुखी का मूल्य एमएसपी के तहत मिले. उन्होंने कहा कि आज के समय में किसान, मजदूर, दुकानदार सहित हर वर्ग के लोग दुखी हैं. हमारे दो मुद्दे है. शाहाबाद में लाठीचार्ज के दौरान गिरफ्तार किए गए सभी किसानों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. दूसरा एमएसपी गारंटी कानून को सरकार जल्द से जल्द लागू करें. 

किसान का बेटा हूं, प्रोटेस्ट का समर्थन करने आया हूं

कुरुक्षेत्र के पीपली किसान महापंचायत में नया मोड़ आ गया है. सोमवार को किसानों का समर्थन करने के लिए इंटरनेशनल पहलवान बजरंग पुनिया सोमवार को वहां पहुंच चुके हैं. किसान महापंचायत में पहुंचे बजरंग पूनिया ने कहा कि हम यहां किसानों का समर्थन करने आए हैं. हम भी किसान परिवारों से आते हैं. हम उन किसानों के साथ खड़े रहेंगे जो सड़कों पर खड़े हैं. किसान आंदोलन के दौरान भी हमने किसानों का समर्थन किया है और आगे भी करते रहेंगे. बता दें कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिपली में सोमवार को किसानों ने महापंचायत बुलाई है.

यह भी पढ़ें: Haryana: कुरुक्षेत्र के पीपली में SKM की होगी महापंचायत, किसान नेता इन मुद्दों पर तय करेंगे आगे की रणनीति