Punjab News: पंजाब के पटियाला के एक गुरुद्वारे परिसर में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी का कहना है कि उसने गुस्से में आकर महिला को मौत के घाट उतार दिया. महिला के कृत्य को देखकर उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई थी जिस वजह से उसने महिला को गोली मार दी. वहीं अब एक के बाद एक इस मामले में कई खुलासे हो रहे है पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला परविंदर कौर शराब पीने की आदी थी. उसका नशा छुड़ाओं केंद्र में इलाज भी चल रहा था.  


हत्या के आरोपी पर फूलों की बारिश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय परविंदर कौर रविवार को दुख निवारण साहिब गुरुद्वारे के ‘सरोवर’ के पास बैठकर शराब पी रही थी. इस दौरान गुरुद्वारे में नियमित रूप से आने वाले निर्मलजीत सिंह सैनी महिला को शराब पीते हुए देखा. जिसके बाद गुस्से में उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से परविंदर कौर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. सोमवार को जब हत्या के आरोपी निर्मलजीत सिंह को कोर्ट में पेश किया गया तो पुलिस ने उसका रिमांड नहीं मांगा जिसके बाद उसे जेल भेज दिया और उसकी वारदात में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर ली गई. निर्मलजीत सिंह को जब कोर्ट में पेश किया गया तो सिख संगठनों ने आरोपी पर फूलों की बारिश की और नारे लगाए.


डिप्रेशन का शिकार थी महिला
एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि मृतक महिला परविंदर कौर को लेकर जांच जारी है नशा छुड़ाओं केंद्र में उसका रिकॉर्ड निकलवाया तो पता चला कि वो वहां इलाज करा रही थी. परविंदर कौर डिप्रेशन का शिकार थी अक्सर उसके मन में गलत विचार आते थे. वो जीरकपुर से बस में बैठकर पटियाला आई थी. इस दौरान वो अकेली थी. वो परिवार से काफी दुखी थी. उसके पास से मिले बैग में जर्दे की पुड़िया और कुछ नशीली गोलियां मिली हैं. परविंदर कौर की शादी संगरूर के गांव मुंशी वाला में हुई थी लेकिन कुछ साल पहले उसका पति से अलगाव हो गया था. वही मायके वालों ने भी घरेलू झगड़े की वजह से उससे संबंध तोड़ लिया था. वो अकेली ही रहती थी.


यह भी पढ़ें: 40 साल बाद पता चला रिटायर्ड फौजी को दी जा रही थी ज्यादा पेंशन, तो हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला