Haryana-Punjab Weather Update: हरियाणा पंजाब के मौसम में बार-बार परिवर्तन आ रहा है. अक्सर गर्मी से तपाने वाले बैशाख के महीने में इस बार सावन जैसी बारिश हो रही है. जो ठंडक का अहसास करा रही है. गुरुवार को एक हरियाणा में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. प्रदेश के कई जिलों में सुबह-सुबह जनवरी जैसा कोहरा छाया हुआ नजर आया. विजिबिलिटी 100 मीटर तक दर्ज की गई. मौसम विभाग के माने तो बार-बार हुई बारिश की वजह से नमी हो जाने की वजह से कोहरा छाया.
पंजाब में जारी किया गया येलो अलर्टचंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में अभी 2-3 दिन और गर्मी से राहत के आसार है. मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहा गया है कि कभी भी मौसम बदल सकता है. ऐसे में लंबी यात्रा के दौरान सावधानी बरतें. तापमान में धीमी गति से बढ़ोतरी होने वाली है, साथ ही बारिश की वजह से दोबारा तापमान नीचे भी गिर सकता है. हरियाणा और राजस्थान के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से वर्तमान में बारिश के आसार बने है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार आया है. गुरुवार दोपहर 2 बजे के करीब सिर्फ 66 एयर क्वालिटी इंडेक्स रहा.
गुरुवार रात फिर बारिश ने दी दस्तकपंजाब के कई जिलों में गुरुवार को बादल छाए रहे तो साथ ही ठंडी हवाएं भी चलती रहीं. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार 7 मई तक येलो अलर्ट रहेगा. 8 मई से मौसम डाई होने वाला है. तरनतारन, अमृतसर, मुक्तसर, जालंधर सहित कई जिलों में गुरुवार देर रात को बारिश ने फिर दस्तक दी.
कहां कितना है तापमान• चंडीगढ़ में आज तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस है.• अमृतसर में आज तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस है.• पटियाला में आज तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस है.• लुधियाना में आज तापमान 32 डिग्री सेल्सियस है.• अंबाला में आज तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस है.• हिसार में आज तापमान 21 डिग्री सेल्सियस है.• करनाल में आज तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में पांच दिन बाकी, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया ये बड़ा दावा