Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने अब अपने पैर पसार लिए है. दोनों राज्यों के कई इलाकों में धुंध की वजह से दृश्यता प्रभावित होती जा रही है. इसके साथ ही दिन के समय भी अब ठंडक का अहसास होने लगा है. लोगों ने ठंडक की वजह से गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, दोनों राज्यों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है और हल्की बारिश व बूंदाबादी की संभावना बनती दिख रही है.  

हरियाणा में कैसा रहेगा मौसममौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में आज और कल मौसम साफ और खुश्क रहने की संभावना है. इसके अलावा 25 नवंबर से 28 नवंबर को बादल छाए रहने के साथ-साथ हवा चलने की संभावना है. वहीं 27 नवंबर की रात से 28 नवंबर तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

वहीं मौसम परिवर्तनशील रहने की वजह से इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. जिससे प्रदेश में ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है. वहीं इसके बाद प्रदेश का मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है इसके बाद बारिश की संभावना नहीं दिख रही है.

पंजाब में कैसा रहेगा मौसमपंजाब की बात करें तो यहां आज आसमान में धूप खिलने के साथ बादल छाए रहने की भी संभावना है. इसके अलावा आज तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. जिससे फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मोगा, मुक्तसर और बठिंडा को छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है.

बारिश और बादल छाए रहने की वजह से तापमान और गिरने वाला है जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है. वहीं 28 नवंबर से प्रदेश का मौसम साफ रहने वाला है. 

यह भी पढ़ें: Gangster Papla Gujjar: गैंगस्टर पपला गुर्जर फौजी मर्डर केस में बरी, गुरु की हत्या का बदला लेने के लिए पहलवान से बना अपराधी

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆*T&C Applyhttps://bit.ly/ekbabplbanhin