Haryana News: हरियाणा-राजस्थान के नामी गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को संदीप उर्फ फौजी मर्डर केस में बड़ी राहत मिली है. नारनौल की एडीजे कोर्ट ने संदीप उर्फ फौजी मर्डर केस में पपला गुर्जर को बरी कर दिया है. पपला के खिलाफ साल 2014 में हत्या के केस दर्ज किया गया था लेकिन कोर्ट में पपला गुर्जर पर लगाए गए आरोपों को साबित नहीं कर पाई. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस पूरी होने पर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को बरी कर दिया. अभी भोंड़सी जेल में बंद पपला के खिलाफ अन्य भी कई मामले चल रहे है. 

संदीप उर्फ फौजी को गोली मारकर उतारा था मौत के घाटआपको बता दें कि महेंद्रगढ़ रोड पर बाबा खेतानाथ कॉम्प्लेक्स के पास 23 दिसंबर 2014 को संदीप उर्फ फौजी नामक व्यक्ति की बाइक सवार 2 हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. संदीप उर्फ फौजी उस समय अपने गांव खेराना जा रहा था. मामले में पुलिस ने पपला गुर्जर को भी आरोपी बनाया था.

वहीं नारनौल के एडिशनल सेशन जज की कोर्ट में मामले को लेकर काफी लंबी सुनवाई चली. लेकिन पुलिस पपला गुर्जर पर लगे आरोप साबित नहीं कर पाई. इसलिए कोर्ट ने इस मामले में पपला को बरी कर दिया.

गुरु की हत्या का बदला लेने के लिए की 4 हत्याएंपहलवान शक्ति गुर्जर उर्फ दूधिया को पपला गुर्जर अपना गुरु मानता था. उसकी हत्या कर दी गई थी. पपला को शक को संदीप उर्फ फौजी गैंग की मुखबिरी के चलते चीकू गैंग ने शक्ति गुर्जर उर्फ दूधिया की हत्या हुई है. जिसके बाद पपला ने संदीप के परिवार को टारगेट किया. संदीप के परिवार को टारगेट करते हुए सबसे पहले उनके मामा महेश की हत्या कर दी गई.

इसके बाद संदीप की मां बिमला, संदीप के नाना श्रीराम की हत्या कर दी गई. कोर्ट पहले ही संदीप की मां बिमला की हत्या के विरोध में पपला गुर्जर को उम्रकैद की सजा सुना चुकी है. इसके अलावा महेश और श्रीराम मर्डर केस में फैसला आना अभी बाकी है. इसके अलावा अब कोर्ट ने संदीप उर्फ फौजी की हत्या के केस में पपला को बरी कर दिया है.  

यह भी पढ़ें: Sonipat Crime: मां के सामने 2 बेटियों से दरिदों ने किया था रेप, पिला दिया था जहर, 2 साल बाद मिली सजा-ए-मौत

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆*T&C Applyhttps://bit.ly/ekbabplbanhin