Haryana-Punjab Weather Today:  हरियाणा और पंजाब में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. तापमान में हो रही बढ़ोतरी लोगों का पसीना छुड़ा रही है. हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मौसम विभाग के अनुसार 23 मई से राहत के आसार हैं. हफ्ते की शुरूआत में एक पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएगा और 23 और 24 मई को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के आसार है. मौसम में आने वाले इस परिवर्तन से एक तरफ जहां तापमान में गिरावट आएगी, वहीं दूसरी तरफ लोगों को गर्मी से छुटकारा भी मिलेगा.  

25 मई से नौतपा होगा शुरूहरियाणा में 5 दिन बाद नौतपा शुरू हो जाएगा. 25 मई से इसकी शुरुआत होने वाली है. 9 दिन तक लू और गर्मी प्रदेश को सताने वाली है. यानि 25 मई से 2 जून तक नौतपा का असर दिखाई देने वाला है. जिसके लिए हरियाणा सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. इन दिनों दक्षिणी हरियाणा में गर्मी का सितम ज्यादा देखा जा रहा है. महेन्द्रगढ़, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी में तापमान सबसे ज्यादा है. यहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है.

क्या होता है नौतपामौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जब सूर्य चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में जाता है तो उस नक्षत्र पर पूरी तरह से प्रभाव जमा लेता है जिससे पृथ्वी को चंद्रमा की शीतलता नहीं मिल पाती, जिससे पृथ्वी का तापमान बढ़ता है वैसे तो सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों तक रहता है लेकिन इसके शुरुआती 9 दिनों में भयंकर गर्मी होती है, जिसे नौतपा कहा जाता है.

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की एडवाइजरीहरियाणा सरकार ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से एडवाइजरी जारी की है. प्रदेश के लोगों को गर्मी और लू से बचाव की सलाह दी गई है. गर्मी के मौसम में गर्म हवाओं व बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बताया गया है, जिससे बचाव की जरूरत है. धूप में घूमने वाले लोगों को लू लगने का खतरा ज्यादा रहता है. लू से बचने के लिए विभिन्न तरह से सावधानियां बरतनी चाहिए. गर्मी में हल्के और सूती कपड़े पहनने चाहिए, सिर का ढक्कर रखना चाहिए, धूप में जाते समय छतरी का उपयोग करना चाहिए, जितना पर्याप्त हो उतना पानी, नींबू पानी, ओआरएस, छाछ आदि पीना चाहिए.  

यह भी पढ़ें: Punjab: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर रखी अपनी बात, जानिए क्या रहा फैसला?