Weather Update Today: हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के मौसम में लगातार परिवर्तन आ रहा है. अब मौसम विभाग ने 17 से 21 मार्च तक बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके साथ ही हरियाणा के 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. अंबाला, पंचकूला, करनाल, यमुनानगर, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राण, महेन्द्रगढ़, फतेहाबाद, नूंह, सिरसा, पलवल, रोहतक,सोनीपत, पानीपत,फरीदाबाद, हिसार और चरखी दादरी जिलों में ये येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है.
तापमान में आएगी गिरावटमौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन में हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के तापमान में करीब 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. मौसम में सब परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ के वजह से होगा. इसका असर सरसों खरीद पर पड़ने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, इसमें से बहुत से जिले सरसों की खेती के लिए जाने जाते है. इसके अलावा मौसम में परिवर्तन को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से किसानों को सलाह दी गई है कि गेहूं की फसल में सिचाई, उर्वरक और कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल कुछ दिन के लिए ना करें. इसके अलावा मौसम विभाग ने येलो अलर्ट को देखते हुए कहा है कि अभी फसलों की कटाई थोड़े समय के लिए ना करें, इसके अगर फसल कटी हुई है तो उसे सुरक्षित स्थान पर रखें.
पंजाब में भी येलो अलर्ट जारीपंजाब मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कुछ जिलों में बादल गरजने के साथ ही जहां 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है, वही बारिश होने की संभावना है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वही पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में 19 और 20 मार्च को मौसम के मिजाज बिगड़े नजर आने वाले है.
यह भी पढ़ें: Bhat Rasam: गांव की अनाथ बेटी के यहां भात भरने राजस्थान से हरियाणा पहुंचा गांव, इतने लाख रुपये का भरा भात