Punjab Weather: पंजाब में गर्मी ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है. तीन-चार दिनों में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है. पंजाब का फरीदकोट जिला गुरुवार को सबसे गर्म रहा. यहां समान्य तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 42.1 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. इसके अलावा बठिंडा, पटियाला, बरनाला, पटियाला और मुक्तसर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले 2 दिन के अंदर तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होनी है.

4 दिन तक शुष्क रहेगा मौसममौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन तक मौसम शुष्क रहने वाला है. 5 मई से लेकर 11 मई तक सामान्य के मुकाबले 45 फीसदी कम बारिश हुई है जिसकी वजह से गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. मौसम विभाग की माने तो सात दिनों में 3.6 एमएम बारिश होनी थी लेकिन बारिश महज 2 एमएम हुई, जिसकी वजह से गर्मी बढ़ रही है. इसके अलावा पंजाब के जिलों में तो बारिश हुई ही नहीं, इनमें संगरूर, फिरोजपुर, पटियाला, मानसा, मोगा जिले शामिल है. 

हीटवेव का अलर्ट जारीमौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गर्मी और हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. इससे बचने के लिए कई तरह के उपाय अपनाने की निर्देश भी दिए गए है. अचानक बढ़े तापमान की वजह से हीटवेव के अधार बन रहे है. हेल्थ विभाग की एडवाइजरी के अनुसार लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर से निकलने से परहेज करना चाहिए. आने वाले दिनों लू का प्रभाव बढ़ने वाला है. इसलिए लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है.

पंजाब में कहां कितना है तापमान• राजधानी चंडीगढ़ में आज 20.5 डिग्री सेल्सियस तापमान है.• लुधियाना  में आज 37.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.• पटियाला में आज 19  डिग्री सेल्सियस तापमान है.• अमृतसर में आज 20.7  डिग्री सेल्सियस तापमान है.

यह भी पढ़ें: Ludhiana Fire News: लुधियाना की होजरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू