Monu Manesar Arrested: हरियाणा और राजस्थान में कई मामलों में वांछित आरोपी मोनू मानेसर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक हरियाणा की पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी यानी सीआईए ने पहले मानेसर को हिरासत में लिया. बाद में उसे नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया. अब उसकी गिरफ्तार करने का वीडियो सामने आया है. मानेसर की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस भी हरियाणा पुलिस के संपर्क में है.


हरियाणा की एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह के मुताबिक अगस्त के महीने में मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट डाली थी. इस मामले में नूंह पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया है.


राजस्थान पुलिस ने भी दी प्रतिक्रिया
मानेसर की गिरफ्तारी पर भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा ने कहा, ''हमें जानकारी मिली है कि हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया है, जो नासिर और जुनैद (लिंचिंग) मामले में वांछित है. हरियाणा पुलिस अपनी आगे की प्रक्रिया कर रही है और हमारे अधिकारी उनके संपर्क में हैं. जब उनकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, (हमारी) जिला पुलिस उनकी प्रक्रिया शुरू कर देगी."


नूंह हिंसा के अलावा मोनू मानेसर को 21 अन्य लोगों के साथ दो मुस्लिम व्यक्तियों - जुनैद और उसके चचेरे भाई नासिर के अपहरण और हत्या में नामजद किया गया था. जुनैद-नासिर के जले हुए शव 16 फरवरी को राजस्थान के भिवानी में एक जली हुई कार में पाए गए थे.



बजरंग दल की गौरक्षक शाखा का प्रमुख मानेसर
मानेसर, जो हरियाणा में बजरंग दल की गौरक्षक शाखा का प्रमुख है, राजस्थान पुलिस द्वारा दो मुस्लिम व्यक्तियों के अपहरण और हत्या के सिलसिले में उसके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद से अभी भी फरार है.


इसके अलावा, उसके खिलाफ हरियाणा के पटौदी में दंगे के सिलसिले में हत्या के प्रयास और आईपीसी की अन्य धाराओं सहित एक और मामला भी दर्ज किया गया था.


Instagram पर लाइव आकर एक शख्स ने की आत्महत्या, महिला मित्र के साथ Bday मनाने के बाद मौत को लगाया गले


मानेसर के पास पॉलिटेक्निक  डिप्लोमा
कथित तौर पर उसके पास एक पॉलिटेक्निक  डिप्लोमा है. कॉलेज में रहते हुए ही वह बजरंग दल में शामिल था. अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों के बावजूद मोनू मानेसर का हरियाणा के कई जिलों में दबदबा है.