Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस का संगठन बनाने की कवायद तेज हो गई है. हरियाणा के कांग्रेस संगठन का पूरा खाका दिल्ली में तैयार किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को अब तक 60 प्रतिशत रिपोर्ट सेंट्रल कोऑर्डिनेटरों ने सौंप दी हैं. जिलाध्यक्षों के नामों की दो-दो लिस्ट दीपक बाबरिया के पास पहुंती है. जिसमें से एक लिस्ट सेंट्रल कोऑर्डिनेटरों की तरफ से तो दूसरी लिस्ट हरियाणा कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वरों की तरफ से पहुंचाई गई है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी में आपस में रायशुमारी के बाद लिस्टों पर फैसला लिया जाएगा. 

प्रदेश के 22 जिलों में 33 जिलाध्यक्षों के नामों का होगा एलानहरियाणा संगठन को लेकर 13 सितंबर तक सभी रिपोर्ट प्रभारी दीपक बाबरिया के पास पहुंच जाएगी. इसके बाद जब वो 16 सितंबर को हैदराबाद में CWC की मीटिंग में शामिल होंगे तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से  जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर चर्चा की जाएगी. आपको बता दें कि हरियाणा के सभी 22 जिलों में 33 जिलाध्यक्षों के नामों का एलान किया जाना है.

कुछ नामों पर केंद्रीय नेतृत्व करेगा फैसलालोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए सगंठन बनाने की कवायद तेज हो गई है. जिन जिलों में जिलाध्यक्षों के नामों पर सहमति बन जाएगी वहां की लिस्ट 20 सितंबर तक जारी हो सकती है. लेकिन जिल जिलों में जिलाअध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बनी वहां फैसला केंद्रीय नेतृत्व करने वाला है. 

टीम एसआरके को प्रभारी की दो टूकपिछले दिनों हरियाणा के एसआरके गुट और हुड्डा गुट में खींचतान देखने को मिली थी. कांग्रेस संगठन को लेकर जिलों में हो रहे विरोध को लेकर कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी को बाबरिया ने दो टूक में कहा था कि वो जिन राज्यों में जाते है तो क्या वहां स्थानीय नेताओं के हिसाब से काम कर पाते है. अगर उन्हें किसी फैसले से आपत्ति थी तो पहले उनसे मुलाकात कर सकते थे, राट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात बाद में कर लेते. 

यह भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह हिंसा में मारे गए अभिषेक बजरंगी के परिजनों से मिले सीएम खट्टर, बोले- ‘दोषी को बख्शा नहीं जाएगा’