Haryana News: हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में टीजीटी का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने समालखा के एक होटल से शिक्षक पात्रता परीक्षा की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर सॉल्व करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को बुधवार देर शाम कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने होटल के कमरे से 17 लैपटॉप, दो माउस, 10 लैपटॉप चार्जर और एक बिजली का एक्सटेंशन बोर्ड बरामद किया.


केंद्रीय विद्यालय में चल रही थी TGT परीक्षा
केंद्रीय विद्यालय समालखा में शिक्षक पात्रता की ऑनलाइन परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित करवाई जा रही थी. शाम का सत्र दोपहर 3 बजे से लेकर 6 बजे का था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि  समालखा के होटल टेन स्पून के कमरा नंबर-102 में टीजीटी परीक्षा का पेपर सॉल्व किया जा रहा है. जानकारी के बाद एसएचओ सुनील कुमार ने एक टीम का गठन किया और होटल टेन स्पून के कमरा नंबर-102 में पहुंच गए. कमरे में 5 लोग बैठे हुए थे, पूछताछ करने पर पहले तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने पेपर सॉल्व करने की बात कबूली. 


इन 5 लोगों की हुई पहचान
पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें नारनौंद के गांव खांडा खेड़ी का रहने वाला कपिल और भिवानी जिले के सिवानी जिले का आनंद, हांसी का रहने वाला हरकेश और मनबीर थिग निवासी थाना झंडेवाला गुरु अमृतसर पंजाब और प्रदीप निवासी गांव चुल्लीकला मंडी आदमपुर हिसार को गिरफ्तार किया है. प्रदीप, हरिकेश और आनंद लैपटॉप पर पेपर सॉल्व कर रहे थे वही कपिल और मनबीर को ऑनलाइन पेपर खोलने के लिए परीक्षार्थियों की लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया था. 


यह भी पढ़ें: Rohtak Bomb Blast Case पर 17 फरवरी को आएगा फैसला, अब्दुल करीम उर्फ टुंडा पर 2 बम धमाकों का आरोप