IRCTC Mata Ke Darshan With Amritsar Tour Package: आईआरसीटी के पैकेज के साथ अमृतसर घूमने की योजना है तो इस नये टुअर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. रेलवे के इस पैकेज के साथ आपको डबल फायदा मिलेगा. एक तो आप अमृतसर के गोल्डेन टेम्पल से लेकर वहां की और भी फेमस जगहें देख पाएंगे साथ ही कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन भी कर पाएंगे. आईआरसीटीसी से इस पैकेज का नाम है ‘माता के दर्शन विद अमृतसर’. ये टुअर तीन रात और चार दिन का है. इसके लिए 30 अक्टूबर 2021 से बुकिंग शुरू हो जाएगी. जानते हैं टुअर के डिटेल्स.


टुअर की शुरुआत होगी पठानकोट से –


माता के दर्शन विद अमृतसर टुअर की शुरुआत होगी पठानकोट से. पहले जम्मू से करीब 42 कि.मी. स्थित कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन कराए जाएंगे. इसके बाद अमृतसर ले जाया जाएगा. यहां के बाद यात्रियों को अमृतसर ले जाया जाएगा, जहां वे गोल्डेन टेम्पल और दूसरी जगहों पर घूमेंगे.


टुअर की कीमत –


इस टुअर को अकेले करेंगे तो दूसरे टुअर्स की तरह ये भी आपको महंगा पड़ेगा. सिंग्ल ऑक्यूपेंसी के साथ इस टुअर की कीमत है 25935 रुपए. डबल ऑक्यूपेंसी में ये कीमत आधी घट जाएगी और प्रति व्यक्ति लगेंगे 12970 रुपए. अगर आप तीन लोग हैं तो आपको इस टुअर के 9930 रुपए देने होंगे. अगर आपके साथ बच्चा है तो आपको करीब 6875 रुपए अतिरिक्त खर्च करने होंगे.


इन नंबरों पर करें संपर्क –


इस टुअर के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर तो जा ही सकते हैं साथ ही इन फोन नंबर्स पर भी बात कर सकते हैं और इस ईमेल एड्रेस पर भी मेल भेजकर इन्क्वायरी कर सकते हैं.


फोन नंबर – 8595930955, 8595930980, 8595930981, 0172-4645795.


यह भी पढ़ें:


भगवान राम की शरण में केजरीवाल! 26 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री 


मथुरा: रिक्शाचालक को आयकर विभाग ने भेजा 3 करोड़ का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला