Punjab News: बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आमने सामने हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते अपराध को रोकने में विफल रही है क्योंकि वह 'बीजेपी के गुंडों' और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को बचाने में लगी है, जो पंजाब के एक मामले में आरोपी हैं.


आप की नेता आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में हाल में राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज कई अपराधिक मामलों को हवाला दिया और दिल्ली पुलिस पर अपराध की जांच करने में विफल रहने का आरोप लगाया. आतिशी ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी 'भारतीय जनता पार्टी के गुंडों' और बीजेपी नेता बग्गा को बचाने में व्यस्त है.


हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि पूरा देश उसे एक पेशेवर पुलिस बल के रूप में पहचानता है. पुलिस ने एक बयान में कहा, ''अपराध और अपराधी निगरानी नेटवर्क प्रणाली के क्रियान्वयन में दिल्ली पुलिस ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. राष्ट्रीय डिजिटल साक्ष्य प्रतियोगिता, 2021 में दिल्ली पुलिस को सर्वश्रेष्ठ पुलिस चुना गया.''


गिरफ्तारी पर लगी रोक


बता दें कि बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा के खिलाफ पिछले महीने पंजाब में अरविंद केजरीवाल को लेकर विवादित बयान देने पर केस दर्ज किया गया था. इस मामले में पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को तेजिंदर पाल बग्गा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.


लेकिन बेहद ही नाटकीय अंदाज में पंजाब पुलिस की गाड़ी को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली पुलिस वापस ले आई. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने फिलहाल के लिए तेजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है.


Punjab News: पंजाब में ड्रग्स की समस्या पर अरविंद केजरीवाल बोले- युवाओं को नशे से मुक्त कराना सबसे जरूरी