Punjab News: पंजाब में ड्रग्स की समस्या को रोकने को लेकर भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार एक्शन में है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पुलिस अधिकारियों को ड्रग्स का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि राज्य में नशीले पदार्थों के तस्करों को अब कोई संरक्षण नहीं मिलेगा.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि युवाओं को नशे की समस्या से मुक्त कराने के लिए तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी नशा की समस्या के समाधान के लिए राज्य के लोगों के साथ मिलकर काम करेगी.


दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''पंजाब के युवाओं को नशे से बाहर लाना सबसे जरूरी है. अब पंजाब में ईमानदार सरकार है. नशा बेचने वालों को कोई संरक्षण नहीं होगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. आम आदमी पार्टी पूरी शिद्दत से पंजाब के लोगों के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान करेगी.''


भगवंत मान ने बुलाई थी मीटिंग


पंजाब के लोगों को केजरीवाल का आश्वासन ऐसे वक्त आया है जब राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य पुलिस को नशीले पदार्थों की बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया और ड्रग माफिया के साथ मिलीभगत करने वाले किसी भी नेता के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.


बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोमवार को ड्रग्स के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी. भगवंत मान ने मीटिंग में बेहद सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस को ड्रग्स का व्यापार करने वालों के खिलाफ बेहद कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. 


Navjot Singh Sidhu हुए सीएम भगवंत मान के मुरीद, मुलाकात के बाद किया यह दावा