Preneet Kaur Joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पटियाला सांसद परनीत कौर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी जॉइन कर ली है. बता दें, परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं और 'शाही सीट' पटियाला से चार बार की सांसद रही हैं. ऐसे में कांग्रेस के लिए ये बड़ी चोट साबित हो सकती है. 


बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद परनीत कौर ने बताया, 'मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में अपने निर्वाचन क्षेत्र, अपने राज्य और देश के लिए काम करूंगी. कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी अच्छी पारी रही और मुझे उम्मीद है कि बीजेपी के साथ मेरी पारी बेहतर होगी.' उन्होंने आगे कहा कि यह बीजेपी पर निर्भर करता है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं.






25 साल से चुनाव लड़ रही हैं परनीत कौर
जानकारी के लिए बता दें, परनीत कौर पिछले 25 साल से पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. अब माना जा रहा है कि वह इसी सीट से चुनाव लड़ेंगी लेकिन बीजेपी के टिकट पर. हालांकि, पटियाला सांसद ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि यह पार्टी नेतृत्व पर निर्भर करता है कि उन्हें लोकसभा के चुनावी मैदान में उतारना चाहती है या नहीं.


कांग्रेस ने परनीत कौर को किया था निलंबित
जानकारी के लिए बता दें कि अगर परनीत कौर बीजेपी के टिकट से चुनाव मैदान में उतरती हैं तो ऐसा पहली बार होगा कि बीजेपी की ओर से पटियाला में उम्मीदवार खड़ा होगा. वहीं, मालूम हो कि 3 फरवरी 2023 को कांग्रेस ने परनीत कौर को निलंबित कर दिया था. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ही अमरिंदर सिंह कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं. उन्होंने नई पार्टी बनाई थी, लेकिन विधानसभा में हार का सामना करने के बाद अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में कर लिया. 


यह भी पढ़ें: AAP Candidate List 2024: AAP ने लोकसभा चुनाव में पंजाब के पांच मंत्रियों पर लगाया दांव, कहां से मिला टिकट?