Punjab & Haryana HC: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कॉलेजियम ने तीन हाईकोर्ट (High Court) में 20 जजों की नियुक्ति को अपनी हरी झंडी दिखा दी है. वहीं चीफ जस्टिस यू. यू ललित (Uday Lalit) की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट और कर्नाटक हाईकोर्ट में 20 जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. 


सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने सोमवार को हुई बैठक में 9 न्यायिक अधिकारियों को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जज के पद पर पदोन्नत किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. वहीं कॉलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर दो अधिवक्ताओं को नियुक्त किये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी.


पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के लिए कॉलेजियम की मंजूरी



  • गुरबीर सिंह

  • दीपक गुप्ता 

  • अमरजोत भट्टी

  • रितु टैगोर 

  • मनीषा बत्रा

  • हरप्रीत कौर जीवन

  • सुखविंदर कौर

  • संजीव बेरी

  • विक्रम अग्रवाल



ठीक इसी तरह 7 सितंबर को हुई एक बैठक में कॉलेजिमय ने 6 न्यायिक अधिकारियों को बॉम्बे हाईकोर्ट के जज के तौर पर पदोन्नत किये जाने की मंजूरी दी थी. कॉलेजियम ने 7 सितंबर की बैठक में तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों को कर्नाटक हाईकोर्ट का परमानेंट जज यानी स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने का भी फैसला किया था.


बॉम्बे हाईकोर्ट के लिए कॉलेजियम की मंजूरी



  • संजय आनंदराव देशमुख

  • यंशिवराज गोपीचंद खोबरागड़े

  • महेंद्र वधूमल चांदवानी

  • अभय सोपानराव वाघवासे

  • रवींद्र मधुसूदन जोशी

  • वृषाली

  • शुभांगी विजय जोशी

  • संतोष गोविंदराव चपलगांवकर

  • मिलिंद मनोहर सथाये


कर्नाटक हाईकोर्ट के लिए कॉलेजियम की मंजूरी



  • जज मोहम्मद गौस शुकुरे कमल

  • जज राजेंद्र बादामीकर 

  • जज खाजी जयबुन्निसा मोहिउद्दीन


इसे भी पढ़ें:-


Oil Seeds Farming: आम के आम गुठलियों के दाम....काफी महंगा बिकता है इन 4 फसलों का तेल


Safal Kisan: कैसे बनें सफल किसान, क्या सफलता के बाद कम हो जाता है किसानों का संघर्ष?