Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी की आंतरिक कलह और ज्यादा बढ़ गई है. पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने चरणजीत सिंह चन्नी को बोझ करार दिया. सुनील जाखड़ ने उन नेताओं पर भी हमला बोला जिन्होंने सीएम पद के लिए चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के नाम की वकालत की थी.


कांग्रेस की एक नेता ने चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी के लिए संपत्ति करार दिया था. इसी बात को लेकर पलटवार करते हुए सुनील जाखड़ ने कहा, ''संपत्ति, क्या मजाक कर रहे हैं. शुक्र है की चरणजीत सिंह चन्नी को राष्ट्रीय खजाना घोषित नहीं किया गया है.''



सुनील जाखड़ ने आगे कहा, ''कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में चरणजीत सिंह चन्नी को खजाना नहीं बताया. चन्नी सिर्फ उस नेता के लिए संपत्ति हो सकते हैं. लेकिन पार्टी के लिए वो बोझ ही रहे हैं. किसी और ने नहीं बल्कि उनके लालच ने पार्टी को नीचे गिराया है.''


अंबिका सोनी पर बोला हमला


चरणजीत सिंह चन्नी के बहाने सुनील जाखड़ ने कांग्रेस की दिग्गज नेता अंबिका सोनी को निशाने पर लिया है. अंबिका सोनी ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाने की वकालत की थी. अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद सुनील जाखड़ सीएम पद के लिए विधायकों की पहली पसंद थे. लेकिन पार्टी ने जाखड़ की बजाए चन्नी पर भरोसा जताया.


विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार सुनील जाखड़ ने अपना दर्द बयां किया था. सुनील जाखड़ ने कहा था कि वह हिंदू होने की वजह से राज्य के सीएम नहीं बन पाए. बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा.


Rajya Sabha Election: पंजाब में राज्यसभा की पांच सीटों पर 31 मार्च को होगा चुनाव, आयोग ने की घोषणा