Rajya Sabha Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में अब पांच सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होने जा रहा है. पंजाब से चुने गए राज्यसभा (Rajya Sabha) के पांच सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त होने के साथ ही निर्वाचन आयोग ने संसद के ऊपरी सदन में चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है. सभी पांच सीटों पर 31 मार्च को मतदान होना है.


शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखदेव सिंह ढींडसा, कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा, शमशेर सिंह दुल्लो, भारतीय जनता पार्टी के श्वेत मलिक और शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल का राज्यसभा का कार्यकाल नौ अप्रैल को खत्म होने वाला है.


पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने कहा कि 14 मार्च सोमवार को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च है और जांच पड़ताल 22 मार्च को की जाएगी. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 24 मार्च तय की गई है. मतदान 31 मार्च को सुबह नौ बजे से दोपहर चार बजे तक होगा और मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे की जाएगी.


आप के हिस्से आएंगे चार सीटें


राजू ने कहा कि दो अप्रैल से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र विधानसभा सचिव को सौंपना होगा जो राज्यसभा चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी हैं. नामांकन पत्र, होली के कारण 18 मार्च को और रविवार के चलते 20 मार्च को नहीं भरे जा सकेंगे.


विधानसभा चुनाव में 92 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी के हिस्से में चार सीटें जाना तय माना जा रहा है. राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस पार्टी के हिस्से में जा सकती है. हालांकि कांग्रेस पार्टी को इसके लिए एक निदर्लीय विधायक के समर्थन की जरूरत पड़ सकती है.


Punjab News: पूर्व मंत्री बलबीर सिंह ने नवजोत सिद्धू और चरणजीत चन्नी पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- इन्होंने कांग्रेस को बर्बाद किया