Mohali: पंजाब के मोहाली की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की एक लड़की पर आरोप लगा है कि उसने हॉस्टल की 5 से 6 छात्रों का नहाते वक्त वीडियो बनाकर अपने एक दोस्त को दे दिया. उसने इन वीडियो को वायरल कर दिया.इसके बाद आठ छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की. इनमें से एक की हालत नाजुक है. यह मामला सामने आने पर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पूरी रात हंगामा किया. पुलिस ने एमएमएस बनाने वाली लड़की को हिरासत में ले लिया है. आइए जानते हैं कि इस मामले में अब तक क्या क्या हुआ है.
आरोपी और पीड़ित छात्राएंइस मामले की पीड़ित और आरोपी छात्राएं मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं. ये सभी इस यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई कर रही है. आरोपी छात्रा बहुत पहले से ही इस तरह के वीडियो बना रही थी. उसने ये वीडियो अपने दोस्त को भेजे थे. उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए. एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखा. इसके बाद हंगामा बढ़ा.
छात्रों का प्रदर्शनवीडियो सामने आने के बाद छात्राएं हॉस्टल से बाहर आ गईं. उन्होंने 'वी वांट जस्टिस'के नारे लगाए और यूनिवर्सिटी को घेर लिया. पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने छात्राओं को शांत करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस की पीसीआर टीमों की गाड़ियां पलट दीं. पुलिस को प्रदर्शनकारी छात्रों को शांत करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा. परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है.
पुलिस का क्या कहना है
मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि एक लड़की द्वारा वीडियो बनाने और उसे सर्कुलेट करने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि आरोपी छात्रा को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी की मौत नहीं हुई और मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार किसी भी छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की है.इंटरनेट से छात्राओं का वीडियो हटवाने के लिए पंजाब सरकार और पुलिस हरकत में आई. इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है.
आरोपी लड़की का क्या कहनाहॉस्टल वॉर्डन ने आरोपी लड़की से पूछताछ की.उसने बताया कि मैंने एक लड़के को ये वीडियो भेजे हैं. उसका कहना था है कि वो उस लड़के को नहीं जानती है. उसने यह भी नहीं बताया कि उसका लड़के से क्या रिश्ता है. वह लड़का कौन है. आरोपी छात्रा में बार-बार यही कहा कि गलती हो गई है और आगे ऐसा नहीं करेगी. इस लड़के की तलाश में पुलिस की एक टीम शिमला भेजी गई है.
महिला आयोग की अध्यक्ष का क्या कहना है
पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने कहा है कि यह एक गंभीर मामला है. इसकी जांच चल रही है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पहुंचकर उन्होंने कहा कि मैं सभी अभिभावकों को आश्वत्त करना चाहती हूं कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा है कि हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.उन्होंने इसे संवेदनशील मसला बताते हुए प्रदर्शन कर रहे छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
ये भी पढ़ें
मोहाली में छात्राओं का वीडियो वायरल होने के मामले में राघव चड्ढा बोले- पंजाब सरकार दोषियों को दिलाएगी सजा