Sonali Phogat News: बीजेपी नेता रहीं सोनाली फोगाट केस की जांच के लिए  गोवा पुलिस की टीम हरियाणा रवाना हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार टीम हरियाणा में सोनाली के घर जाकर घर के लोगों से पूछताछ करेगी. साथ ही दोनों आरोपियों संदीप और सुखविंदर के घर भी जाएगी. गोवा पुलिस की टीम पैसों और संपत्ति के बारे में पीड़ित परिवार से पूरी जानकारी लेगी. इसके अलावा सोनाली के बैंक अकाउंट, लेन देन की जानकारी भी  इकट्ठा करेगी. इस टीम में 4 पुलिसकर्मी शामिल हैं.


बीजेपी की नेता रहीं सोनाली की गोवा में बीते दिनों रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी. पहले पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत का केस दर्ज किया था लेकिन बाद में परिवार की मांग पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. अब तक इस मामले में सोनाली के दो सहयोगियों समेत 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इस मामले पर  गोवा के सीएम ने कहा है कि डीएसपी लेवल के अधिकारी केस की जांच करेंगे. अभी तक मामले की जांच पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही थी.


गोपनीय रिपोर्ट हरियाणा के सीएम और DGP को सौंपी- सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी सरकार ने बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच से जुड़ी एक ‘गोपनीय रिपोर्ट’ हरियाणा के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को सौंपी है. उन्होंने कहा कि जांच के तहत कुछ लोगों के बयान दर्ज करने के लिए गोवा पुलिस का एक दल मंगलवार को हरियाणा रवाना होगा. सावंत ने कहा कि मामले की जांच अब पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की जाएगी.


CBI जांच के लिए लिखी चिट्ठी
उधर रियाणा सरकार ने गोवा सरकार को पत्र लिखकर भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश करने का अनुरोध किया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को यह जानकारी दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के फोगाट के परिवार के सदस्यों को आश्वासन देने के बाद यह कदम उठाया गया है . सोनाली के परिजनों ने शनिवार की शाम मुख्यमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात की थी और पूरे प्रकरण की केंद्रीय जांच एजेंसी से तहकीकात कराने की मांग की थी .


Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट केस में बेनकाब होंगे कई चेहरे? मर्डर मिस्ट्री का पता लगाने आज हरियाणा पहुंचेगी गोवा पुलिस


Sonali Phogat Death: क्लब के टॉयलेट के फ्लश में मिला ड्रग्स, CBI जांच को लेकर सीएम ने कही यह बात