Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर सट्टा लगाने वालों पर शिकंजा कसा है. गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल में सट्टा लगाने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इन आरोपियों को रविवार को गुरुग्राम की पुरी एमराल्ड बे सोसाइटी से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि जिस समय वो कार्रवाई के लिए पहुंचे, तब आरोपी कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे. 


आरोपियों की हुई पहचान
गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा जिन 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है उनकी पहचान की जा चुकी है. आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के रहने वाले शिवम, योगेश, गगन, रमेश, अमित और मोनू के रूप में हुई है. अपराध शाखा सेक्टर-39 के प्रभारी आनंद यादव ने आईएएनएस को बताया, पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा और आरोपियों को तब गिरफ्तार किया जब वे कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 12 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक एलईडी टीवी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, छापे के दौरान उन्होंने देखा कि एक आरोपी एक रजिस्टर में खेल के बारे में एंट्री कर रहा था, जबकि उसके साथी ने फोन पर रेट के बारे में बताया. संदिग्धों के खिलाफ गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाने में जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 


अलग-अलग राज्यों में हो रही कार्रवाई
वहीं आपको बता दें कि आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के मामले अलग-अलग प्रदेशों से सामने आ रहे है. बीते दिनों ही मध्यरप्रदेश के सिहोर जिले में पुलिस ने आईपीएल मैच पर हार-जीत के दांव लगाते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया था, उनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप और 5 मोबाइल जब्त किए थे. 


यह भी पढ़ें: हरियाणा के करनाल में बड़ा हादसा, 3 मंजिला राइस मिल की इमारत गिरने से दबे कई मजदूर, रेस्क्यू जारी