Singhu Border: किसान आंदोलन की वजह से करीब एक साल तक बंद रहे सिंघु बॉर्डर को खोले जाने का काम तेजी से चल रहा है. किसानों का आंदोलन समाप्त होने के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी बैरिकेड्स को हटाते हुए बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर यातायात बहाल करने के साथ-साथ दो लेन भी खोल दी. करीब 380 दिन के बाद इस रास्ते पर यातायात शुरू हुआ है.


दिल्ली पुलिस की ओर से अब सिंघु बॉर्डर को सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है. पुलिस उपायुक्त बृजेंद्र कुमार यादव ने इस बारे में जानकारी मुहैया करवाई है. उन्होंने कहा, ''यह तय किया गया है कि सिंघु सीमा को दिल्ली की ओर से भी खोला जाए. इसे सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है.'' 


तीन कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की थी. इसके बाद शनिवार को किसानों ने दिल्ली-हरियाणा सीमा पर विरोध प्रदर्शन समाप्त करते हुए आंदोलन स्थल खाली कर दिया था.


इस वजह से हुई सिंघु बॉर्डर को खुलने में देरी


पिछले पांच दिन से दिल्ली पुलिस और नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया सिंघु बॉर्डर को दोबारा से खोलने के काम में जुटे हुए थे. चूंकि यह रास्ता करीब एक साल तक बंद रहा है इसलिए इसे खोलने में थोड़ी देरी हुई है.


दिल्ली पुलिस की ओर से किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए पत्थर के बैरिकेड्स भी लगाए गए थे. इन बैरिकेड्स को हटाने में तीन से चार दिन का समय लगा. इतना ही नहीं किसानों की ओर से जो पक्के मोर्चे और स्टेज बनाई गई थी उसकी वजह से भी रास्ते को खोलने में देरी हुई.


Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत चन्नी को बताया नौटंकी, कांग्रेस को कहा- 'इंडियन नेशनल सर्कस'