Simranjit Singh Mann on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत में सत्ता और विपक्ष एकजुट है और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिए जाने की बात कर रहे हैं. क्योंकि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 लोगों की जान लेने वाले आतंकी पाकिस्तान से आए थे, ऐसे में भारत ने पड़ोसी मुल्क के साथ डिप्लोमैटिक संबंध कम करने की ओर कदम बढ़ा दिया है. हालांकि, इसको लेकर पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान ने विवादित बयान दिया है.

फिरोजपुर पहुंचे शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के चीफ और पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान का दावा है कि भारत पाकिस्तान के ऊपर आरोप तो लगा रहा है, लेकिन भारत के पास इसका कोई भी सबूत नहीं है.

एजेंसियों पर लगाया फेलियर का आरोपदरअसल, मीडिया से बात करते हुए सिमरनजीत सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा, "जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में भारत पाकिस्तान के ऊपर आरोप लगा रहा है, लेकिन इसका कोई प्रूफ नहीं है." उन्होंने इंटेलिजेंस एजेंसियों पर निशाना साधते हुए कहा, "भारत की जितनी भी एजेंसियां हैं, उनकी नाकामी सामने आई है. अगर ऐसा कोई हमला होने वाला था तो देश की इतनी एजेंसियां हैं, किसी को इसकी जानकारी नहीं लगी?"

सिमरनजीत सिंह मान ने अपना विवादित बयान दोहराया, "बिना सबूत के इल्जाम पाकिस्तान पर लगाए जा रहे हैं. भारत के पास अभी तक कोई भी सबूत नहीं है कि यह हमला पाकिस्तान ने करवाया है."

राष्ट्रपति से की नई सराकर बनाने की मांगपूर्व सांसद ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से विनती की है कि सरकार को डिसमिस कर देना चाहिए. उनका कहना है, "नई सरकार बनाई जाए. देश में दोबारा से चुनाव करवाए जाएं और इस हमले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए कि भारत की सारी एजेंसियां कैसे फेल हो गईं? उन्हें इस हमले की जानकारी कैसे नहीं पता चली?"

इनपुट: सनी चोपड़ा