Punjab News: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता का बड़ा बयान सामने आया है. रविवार को गांव मूसा में सिद्धू के प्रशंसकों को संबोधित करते हुए मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का कहना है कि उनका सरकार से भरोसा अब उठ चुका है. अगर उनके बेटे की हत्या के मामले में इंसाफ नहीं मिला तो वो अपने बेटे के खून से सने हुए कपड़े पहनकर कोर्ट और लोगों के बीच जाएंगे. ताकि उनके बेटे को इंसाफ मिल सके.  


‘ब्रांडेड कपड़े पहनकर पहुंचता है गैंगस्टर’
वहीं सिद्धू के पिता ने मूसेवाला के प्रशंसकों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि इंसाफ कहां है. आज भी गैंगस्टर सरेआम अदालत में पेशी भुगतने के लिए ब्लैक कलर का चश्मा लगाकर पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि आपने भी देखा होगा कि करोड़ो रुपए की हेरोइन के मामले में जब लॉरेंस बिश्नोई को पेशी पर ले जाया जा रहा था तो वो ब्लैक कलर का चश्मा और ब्रांडेड कपड़े पहने हुए दिखाई दिया था. उन्होंने कहा कि ऐसा सब सरकार और पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं की मिलीभगत की वजह से हो रहा है. इसके साथ ही सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 


‘सिद्धू के पिता ने सिलवाया कुर्ता’
आपको बता दें कि सिद्धू के पिता ने एक ऐसा कुर्ता सिलवाया है. जिसके ऊपर उनके बेटे सिद्धू के हत्या के स्थान और उनकी हवेली की तस्वीरें छपी हुई है. इसके साथ ही जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला भी लिखा हुआ है. बलकौर सिंह के इस कुर्ते पर सिद्धू के जन्म की तारीख से लेकर उनके हत्या तक की तारीख लिखी हुई है. 


यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra: हरियाणवी छोरे ने फिर रचा इतिहास, नीरज चोपड़ा के गांव में जश्न का माहौल, CM खट्टर ने दी बधाई