Mankirt Aulakh News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moosewala Murder Case) के मामले में एनआईए (NIA) जांच करने में अभी भी जुटी है. हत्या के केस में अब पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं. शुक्रवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) से दुबई (Dubai) जा रहे सिंगर मनकीरत औलख को एनआईए ने रोक लिया. माना जा रहा है कि एनआईए की टीम ने कहा कि उनके खिलाफ जब तक जांच चल रही है, वो विदेश नहीं जा सकते. इसके बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया.


बताया जा रहा है कि पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख अपने दो साथियों के साथ एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए दुबई जा रहे थे. इसके बारे में एनआईए को जानकारी मिल गई थी. शाम 5 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उनकी दुबई के लिए फ्लाइट थी. एनआईए की टीम ने उन्हें दुबई जाने से रोका और उनसे करीब 2 घंटे तक पूछताछ की. 


पहले भी पूछताछ कर चुकी है एनआईए


इससे पहले भी सिंगर मनकीरत औलख ने एनआईए पूछताछ कर चुकी है. जिसको लेकर मनकीरत पहले भी कह चुके है कि उनका सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है. दुबई में होने वाले शो को लेकर देर रात मनकीरत औलख एक वीडियो शेयर करते हुए दुबई वालों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि किसी तकनीकी कारण की वजह से वो दुबई नहीं आ पाए. इसकी वजह से उनका शो रद्द किया गया. वो जल्द ही शो की नई तारीख के बारे में जानकारी देंगे. 


मनकीरत औलख ने दी ये ये सफाई


सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर जब सिंगर मनकीरत औलख पर लगातार सवाल खड़े किए गए तो उन्होंने करीब आठ महीने पहले एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से खुद जानकारी दी थी कि उन्होंने कहा था कि भगवान जानता है कि मैं किसी मां से उसका बेटा छिनना तो दूर उसके बारे में सोच भी नहीं सकता. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सीएम भगवंत मान का विपक्ष पर जोरदार हमला, कहा- सांप्रदायिक आग में रोटियां सेकने का सपना नहीं होने देंगे पूरा