Punjab News: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने एक बार फिर अपना दर्द बयां किया है. बलकौर सिंह ने केंद्र और पंजाब सरकार (Punjab Government) पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर केंद्र सरकार संजीदा नहीं है. जेल के अंदर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने वीडियो जारी किया, लेकिन पंजाब सरकार और उनकी एसआईटी (SIT) अभी तक कुछ नहीं पाई है. बलकौर सिंह ने कहा सिद्धू की हत्या को लेकर न ही तो पंजाब सरकार गंभीर है और न ही केंद्र सरकार.


बलकौर सिंह ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई और अन्य गैंगस्टरों को सुरक्षा दी जाती है. वहीं तिहाड़ जेल के अधिकारी कैदियों से पैसे लेते हैं. तभी लॉरेंस बिश्नोई ने आसानी से जेल में बैठे-बैठे ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवा दी. उन्होंने कहा कि ये केंद्र और पंजाब सरकार की निकम्मेपन की वजह से ही लॉरेंस बिश्नोई हत्या के बाद भी मोबाइल फोन से सिद्धू की मौत की बधाई कबूल रहा था.


बलकौर सिंह ने और क्या कहा?


वहीं अब गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को एक साल तक किसी में कोर्ट में पेशी ना किए जाने को लेकर भी बलकौर सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पेशी पर न आने की छूट को केंद्र सरकार की दरियादिली बताया है. बलकौर सिंह ने कहा कि गुजरात में लॉरेंस के ऊपर कोई बड़ा मुकदमा भी दर्ज नहीं है. वहां उसे सिर्फ बचाने और सुरक्षा देने के लिए रखा गया है.


इसके अलावा बलकौर सिंह ने पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवत मान कानून-व्यवस्था को लेकर झूठ बोल रहे हैं. पंजाब में लगातार हत्याएं हो रही हैं. रंगदारी और फिरौती के मामले भी बढ़ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Punjab Pollution: पराली जलाने पर 930 किसानों पर FIR दर्ज, करोड़ों रुपये का लगा जुर्माना