Punjab News: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने पहली बार पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली हार का दर्द बयां किया है. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) ने अपने ही अंदाज में गाना रिलीज कर पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली हार पर चुप्पी तोड़ी है. सिद्धू मूसेवाला ने इस गाने के जरिए अपने कांग्रेस (Congress) पार्टी ज्वाइन करने के फैसले को सही ठहराया है. इसके साथ ही सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब के लोगों से सवाल किया है कि वो बताएं गद्दार कौन है.


सिद्धू मूसेवाला ने कहा, ''मुझे किसी ने कहा कि तुम इसलिए हार गए क्योंकि तुम्हारी पार्टी सही नहीं थी. मैंने कहा कि अगर आपकी बात ठीक है तो क्यों इस पार्टी को पहले जीत दिलाई गई. तीन बार पहले क्यों इस पार्टी को जीत मिली. फिर मुझे जवाब नहीं मिला.''


सिद्धू मूसेवाला ने आगे कहा, ''अब मुझे बताओ की गद्दार कौन है. कौन जीत गया और कौन हार गया. इन्होंने तो किसानों को हरा दिया. इन्होंने तो सिमरजीत मान को भी हरा दिया. अब मुझे बताओ कि असल गद्दार कौन है. ऐसे बैठकर लड़ाई नहीं लड़ी जाती. जीत गया कौन हार गया कौन. मुझे बताओ कि गद्दार है कौन.''


गाने को लेकर खड़ा हो सकता है विवाद


बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने सिद्धू मूसेवाला को मनसा विधानसभा सीट से टिकट दिया था. लेकिन सिद्धू मूसेवाला को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. चुनाव में मिली हार के बाद सिद्धू मूसेवाला पहली बार नए गाने के जरिए सामने आए हैं.


सिद्धू मूसेवाला के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के फैसले पर भी सवाल उठाए गए थे. अब सिद्धू मूसेवाला ने गाने के जरिए पंजाब के जनमत पर सवाल खड़े किए हैं. मूसेवाला के नए गाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है.


Bhagwant Mann दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से करेंगे मुलाकात, बिजली फ्री करने का वादा हो सकता है पूरा