Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान आज आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मिलने दिल्ली पहुंचेगें. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की इस बैठक को बेहद अहम बताया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद भगवंत मान (Bhagwant Mann) पंजाब में प्रत्येक परिवार को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का एलान कर सकते हैं. 


भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के बीच दोपहर तीन बजे मुलाकात होनी है. इससे पहले पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी समेत आला अधिकारियों ने दिल्ली जाकर सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. केजरीवाल के साथ मुलाकात में पंजाब बिजली विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए थे.


इसलिए भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात को बिजली फ्री करने के वादे से जोड़कर देखा जा रहा है. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री करने का वादा किया था.


कांग्रेस ने खड़े किए सवाल


अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी पार्टी की सरकार पंजाब में पहली कलम के साथ 300 यूनिट बिजली फ्री करने के वादे को पूरा करेगी. हालांकि सरकार बनने के करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी भगवंत मान की सरकार ने इस वादे को लागू नहीं किया है. कांग्रेस और पंजाब के तमाम विपक्षी दलों की ओर से अरविंद केजरीवाल पर इस वादे को पूरा नहीं करने की वजह से सवाल भी खड़े किए गए थे.


हालांकि पंजाब के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से अरविंद केजरीवाल के पंजाब के अधिकारियों से मीटिंग करने पर सवाल खड़े किए गए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब की सरकार को चला रहे हैं.


Punjab News: पंजाब के अधिकारियों के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने की बैठक, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप