Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले दिनों अफसाना खान (Afsana Khan) से पूछताछ की थी. अब इसे लेकर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलकौर सिंह ने कहा है कि एनआईए अब उन लोगों को समन भेज रही है, जो सिद्धू मूसेवाला के हक में खड़े हैं. 


बलकौर सिंह ने आगे कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बी गैंग चंडीगढ़ में बैठी है, उनसे पूछताछ नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला का मोबाइल, पिस्टल और दूसरे सामान एनआईए के पास ही हैं, जैसे मर्जी चेक करें. बलकौर सिंह ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला का गैंगस्टरों से कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन एजेंसियां उसका नाता जोड़ने पर तुली हैं.


ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला मामले में FIR होगी वापस? पिता बलकौर सिंह बोले- मैं छोड़ रहा देश, पुलिस न्याय नहीं दे पाई


बलकौर सिंह ने अपने बेटे के गैंगस्टरों से रिश्ते पर कही ये बात


बलकौर सिंह ने कहा कि उनका बेटा सिद्धू मूसेवाला विदेश में एक शो के लिए सवा करोड़ रुपये लेता था. ऐसे में चंद पैसों के लिए वह गैंगस्टरों से रिश्ता क्यों रखेगा. उन्होंने कहा कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कोई कलाकार खुलकर समर्थन में नहीं आया. सिर्फ अफसाना खान और जेनी जोहल ही सामने आईं, ऐसे में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाना गलत है.


अफसाना ने एनआईए को दिखाई थी सिद्धू मूसेवाला के साथ हुई चैटिंग


आपको बता दें कि एनआईए की पूछताछ के बाद अफसाना खान ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कई बातें बताई थीं. अफसाना खान के मुताबिक एनआईए ने पूछा कि उसकी सिद्धू मूसेवाला से कब और कैसे मुलाकात हुई थी? अफसाना खान ने यह भी बताया कि उन्होंने एनआईए को सिद्धू मूसेवाला के साथ हुई अपनी चैटिंग भी दिखाई थी. अफसाना खान ने उस समय कहा था कि उनके भाई को इंसाफ जरूर मिलेगा. गौरतलब है कि अफसाना खान मशहूर पंजाबी सिंगर हैं. अफसाना खान को सिद्धू मूसेवाला अपनी बहन मानते थे.