CM Bhagwant Mann To Meet Moosewala Family: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) आज 3 जून को सुबह 8 बजे पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewala) के परिजनों से उनके पैतृक गांव मूसा जिला मनसा में मुलाकात करेंगे. सीएम मान मूसेवाला के परिवार से मुलाकात कर दुख व्यक्त करेंगे. मूसेवाला की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच जारी है.

बता दें कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को कुछ अज्ञात हमलावरों ने मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा वापस ली थी. सीएम भगवंत मान , सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए पहले ही उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा कर चुके हैं. शुभदीप सिंह सिद्धू उन 424 लोगों में शामिल थे जिनकी सुरक्षा पंजाब सरकार ने 28 मई को वापस ले ली थी या कम कर दी थी.

सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद हुई थी हत्या

पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद उनकी हत्या हुई. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का मंगलवार को मानसा (Mansa) जिले में उनके पैतृक गांव मूसा (Musa Village) में अंतिम संस्कार किया गया. जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. सिद्धू मूसेवाला की 6 महीने में बाद शादी होने वाली थी. मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकाली गई थी. इसी ट्रैक्टर पर मूसेवाला ने अपने अनेक गानों की शूटिंग की थी.

यह भी पढ़ें-

Punjab Board Class 8th Result 2022: पंजाब बोर्ड 8वीं के नतीजे घोषित, कुल 98.25 प्रतिशत छात्र पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

REET 2022: राजस्थान की रीट परीक्षा के लिए आवेदन लिंक फिर खुला, अब इस तारीख तक कर सकतें हैं अप्लाई