REET 2022 Application Link Re-Opened: राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET 2022 Application) के लिए एप्लीकेशन लिंक (REET 2022 Registrations 2022) फिर से एक्टिव कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और किसी वजह से अभी तक आवेदन पत्र नहीं भर पाए हैं वे इस मौका का फायदा उठा सकते हैं. रीट परीक्षा 2022 (REET 2022 Registration Link) के लिए दोबारा से 05 जून 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है. इसी तारीक को रात 12 बजे तक आवेदन शुल्क भी जमा किया जा सकता है. रीट परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – reetbser2022.in

ये हैं परीक्षा तारीख –

रीट परीक्षा 2022 (REET 2022 Exam Dates) का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 के दिन किया जाएगा. रीट पेपर वन (लेवल टू) परीक्षा की टाइमिंग सुबह दस से दोपहर साढ़े बारह बजे की है. वहीं पेपर टू (लेवल वन) का आयोजन दोपहर तीन से शाम साढ़ पांच बजे के बीच किया जाएगा.

इस तारीख को जारी होगा एडमिट कार्ड –

रीट परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड भी परीक्षा  आयोजित होने के कुछ दिन पहले रिलीज होंगे. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड 14 जुलाई 2022 को शाम चार बजे तक जारी किए जाएंगे.

आवेदन शुल्क कितना है –

रीट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए है. ये फीस एक पेपर की है. जो कैंडिडेट्स दो पेपरों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें कुल 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.

रीट एग्जाम के तहत दो परीक्षाएं होनी हैं. पेपर 1 (स्तर 2) को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के पात्र होंगे, जबकि पेपर 2 (स्तर 1) को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के पात्र होंगे.

यह भी पढ़ें:UPJEE 2022: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा की नई तारीखें घोषित, इस डेट पर जारी होगा एडमिट कार्ड 

PSPCL Recruitment 2022: पंजाब बिजली विभाग में निकली बंपर भर्तियां, 1690 पदों के लिए इस वेबसाइट से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI