Sidhu Moose Wala News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर्स और पंजाब पुलिस के बीच बुधवार सुबह अमृतसर में मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े 2 शूटरों को पंजाब पुलिस ने मार गिराया. दोनों शूटरों के एनकांउटर पर मूसेवाला ले पिता बलकौर सिंह ने कहा कि "पुलिस ने अपना काम किया लेकिन यह अभी शुरुआत है." उन्होंने कहा कि दो शूटरों को मारना काफी नहीं है, हम चाहते हैं कि पूरे गिरोह का सफाया हो जाए.  


पूरे गिरोह का सफाया हो, संतुष्टि होगी
बलकौर सिंह अमृतसर के भकना कलां में बुधवार को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए शूटर जगरूप सिंह 'रूपा' और मनप्रीत सिंह 'मन्नू' के शवों की पहचान करने के आए थे. बलकौर ने कहा, "शूटरों की मौत मेरे बेटे को वापस नहीं ला सकती लेकिन ये जरुरी था. यह एक लंबी चलने वाली लड़ाई है. मुझे तब संतुष्टि होगी जब पूरे गिरोह का सफाया हो जाएगा." बता दें कि पुलिस ने शूटरों की पहचान के लिए मूसेवाला के एक दोस्त को भी बुलाया था, जो अपने दोस्त की हत्या का गवाह है. वहीं दोनों शूटरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखा गया है, जिसका ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया. 


Punjab News: पंजाब के हर जिले में बनाई जाएगी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, आधुनिक हथियार से लैस होंगे जवान


शूटरों के ठिकाने से AK47 बरामद
पुलिस का दावा है कि मारे गए शूटरों के पास से गोला-बारूद बरामद हुआ है. जांच में शामिल सूत्रों का दावा है कि शायद दोनों शूटर आतंकवादी हरिंदर सिंह रिंडा से जुड़ने के लिए पाकिस्तान भागने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि पुलिस आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. वहीं शूटरों के 'हवेली' ठिकाने से, पुलिस ने एक एके -47 राइफल, दो पिस्तौल और एक टूटा हुआ मोबाइल फोन जब्त करने का दावा किया है, जिसकी अब फॉरेंसिक जांच की जा रही है.


Punjab Government Job: पंजाब लोक सेवा आयोग ने Section Officer के पदों पर निकाली भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट