Punjab News: जालंधर लोकसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान होना है. वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलने वाली है. इसी बीच शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की एक फेसबुक पोस्ट सामने आई है. जिसमें उन्होंने सीएम भगवंत मान पर आरोप लगाए है कि वो सिद्धू मामले को बंद करने की कोशिश कर रहे है. उनकी तरफ से जब सुरक्षा वापस ली गई थी. तब भी उसका प्रचार किया गया. जिसकी वजह से सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई.  


एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि भविष्य में पंजाब में अकाली दल और बसपा के गठबंधन की सरकार आई तो सीएम भगवंत मान के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.


बादल ने दावा किया कि  मूसेवाला की हत्या के आरोपी 2 गैंगस्टरों ने "गैंगवार" के बहाने गोइंदवाल जेल में सबूत नष्ट कर दिए. इस पूरे मामले में अहम सबूत मिटा दिए गए. हम हर पहलू की गहनता से जांच करेंगे और परिवार को न्याय दिलाएंगे.



आप सरकार के खिलाफ सिद्धू के पिता ने किया प्रचार
आपको बता दें कि सिदधू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने जालंधर उपचुनाव में आप सरकार के खिलाफ चुनाव प्रचार किया है. उन्होंने कहा कि हमने अपने बेटे के लिए इंसाफ की लड़ाई छेड़ी है. हम चुप नहीं बैठने वाले, जब तक हमें इंसाफ नहीं मिल जाता. बलकौर सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उनके उनके बेटे की हत्या के मास्टरमाइंड को पकड़ने में नाकाम रही है.. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की हत्या सुरक्षा वापस लिए जाने की खबर के बाद हुई थी. उनकी तरफ से कहा कि लोगों से अपील की गई कि आप किसी भी पार्टी को वोट करें लेकिन आम आदमी पार्टी को वोट ना करें.


वंडिग ने भी लगाए थे बड़े आरोप
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाब सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि 'शर्मनाक! आम आदमी पार्टी अपनी हार से इस कदर डरी हुई है कि पुलिस प्रशासन बलकौर सिंह जी से मिलने आए लोगों को धमका रहा है. जालंधर की जनता इस तानाशाही व्यवहार का बदला जरूर लेगी, सब याद रखा जाएगा.'


यह भी पढ़ें: Jalandhar Bye-election 2023 Live: जालंधर में मतदान कुछ देर में होगा शुरू, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का सख्त पहरा, पहली बार होगी वेब कास्टिंग