Punjab News: पंजाब में श्री अकाल तख्त साहिब ने कपूरथला के गुरुद्वारा अकाल बुंगा में हुई गोलीबारी के मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान को धार्मिक कदाचार का दोषी ठहराया गया है. जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह की तरफ से इस संबंध रविवार को बयान जारी किया गया था. इसको लेकर शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल की भी प्रतिक्रिया आई है.


हरसिमरत कौर बादल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा अकाल बुंगा पर हुए सशस्त्र हमले की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा की गई जांच से स्पष्ट रूप से प्रथम दृष्टया मामला स्थापित होता है कि गुरु मर्यादा के अपमान और उसके बाद गोलीबारी सहित इस पूरे ऑपरेशन की योजना, नियंत्रण और निर्देशन सीएम भगवंत मान की ओर से किया गया था."


हरसिमरत कौर बादल ने की न्यायिक जांच की मांग


अकाली दल नेता ने आगे लिखा, "अब, इसे खालसा पंथ की सर्वोच्च धार्मिक पीठ, श्री अकाल तख्त साहिब ने देखा और समर्थन किया है. लेकिन, अपने विरोधियों के जैसे शिरोमणी अकाली दल अभी भी राजनीतिक अवसरवाद में विश्वास करने वाली पार्टी नहीं है. क्या उपरोक्त घटनाक्रम अभी भी एचसी के मौजूदा न्यायाधीश की ओर से गहन न्यायिक जांच के लिए वैध आधार नहीं है. इससे पहले कि सरकार अपने कथित बेअदबी और अपराध के सभी सबूत नष्ट कर दे, हम इस न्यायिक जांच की पुरजोर मांग करते हैं."


श्री अकाल तख्त साहिब ने क्या कहा था?


श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने बयान जारी करते हुए गुरुद्वारा अकाल बुंगा में हुई गोलीबारी के लिए सीएम मान को धार्मिक कदाचार का दोषी ठहराया था. उन्होंने एसजीपीसी की एक उप-समिति की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के गुरुद्वारे पर हमला कर दिया. मुख्यमंत्री भगवंत मान जिनके पास पंजाब के गृह मंत्रालय भी है वो इस कृत्य के लिए जिम्मेदार हैं. आपको बता दें कि इस गोलीबारी में पंजाब पुलिस के एक होम गार्ड जवान की भी मौत हुई थी. साथ ही अन्य लोग भी घायल हुए थे.


यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा के बदमाश की मसूरी में पुलिस से मुठभेड़, दारोगा के पेट और आरोपी के पैर में लगी गोली