Punjab Exit Poll Results: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी सरकार बनाते हुए नज़र आ रही है. पंजाब विधानसभा चुनाव में किसान आंदोलन से निकले हुए नेताओं ने संयुक्त समाज मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ने का एलान किया था. लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों में संयुक्त समाज मोर्चा कोई फैक्टर बनता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.


संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से पंजाब में 102 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे. चूंकि संयुक्त समाज मोर्चा का पार्टी के रूप में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था इसलिए उसके उम्मीदवार निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में ही चुनाव मैदान में थे. एग्जिट पोल के नतीजों में पंजाब को अन्य में एक से पांच सीटें मिल सकती हैं. इससे साफ है कि संयुक्त समाज मोर्चा की स्थिति बेहद खराब रहने वाली है.


संयुक्त समाज मोर्चा की खराब स्थिति का अनुमान हालांकि मतदान से पहले ही लगना शुरू हो गया था. मनसा से संयुक्त समाज मोर्चा के उम्मीदवार ने मतदान से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को समर्थन का एलान कर दिया था. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक समराला सीट से संयुक्त समाज मोर्चा के मुखिया बलबीर सिंह राजेवाल का चुनाव जीत पाना आसान नहीं है.


संयुक्त समाज मोर्चा नहीं बना फैक्टर


पंजाब की किसी भी सीट पर संयुक्त समाज मोर्चा मजबूत से चुनाव लड़ता हुआ दिखाई नहीं दिया. संयुक्त समाज मोर्चा की बुरी हालत दोबारा से किसान आंदोलन शुरू करने की कोशिशों में जुटे संयुक्त किसान मोर्चा के लिए तगड़ा झटका साबित हो सकती है. किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा प्रभाव पंजाब में ही देखा गया था और यहां कम से कम राजनीतिक दल के तौर पर संयुक्त समाज मोर्चा को कोई खास समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है.


एबीपी न्यूज और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को पंजाब में 51 से 61 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस पार्टी 22 से 28 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है. शिरोमणि अकाली दल के हिस्से 20 से 26 सीटें आ सकती हैं. वहीं बीजेपी के खाते में 7 से 13 सीटें आ सकती हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.


Punjab Exit Poll Results: शिरोमणि अकाली दल ने एग्जिट पोल के नतीजों को नकारा, गठबंधन को विकल्प खुला रखा