Punjab Election: किसान आंदोलन से राजनीतिक पार्टी बनाने वाले संयुक्त समाज मोर्चा को मुश्किल रास्ते का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुके संयुक्त समाज मोर्चा को अभी तक सिंबल नहीं मिला है. संयुक्त समाज मोर्चा ने चुनाव आयोग से ट्रैक्टर का चुनाव चिन्ह देने की मांग की है. 


संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से राजनीतिक पार्टी का गठन करने के लिए सात जनवरी को चुनाव आयोग को एप्लिकेशन दिया गया. चुनाव आयोग ने एसएसएम के मोर्चा के एप्लिकेशन पर आपत्ति जाहिर की थी. इसके बाद 17 जनवरी को संयुक्त समाज मोर्चा ने चुनाव आयोग को नया एप्लिकेशन दिया. अभी तक चुनाव आयोग ने संयुक्त समाज मोर्चा के एप्लिकेशन पर सुनवाई नहीं की है. 


संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 98 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. गुरनाम सिंह चढूनी की संयुक्त संघर्ष पार्टी के 10 उम्मीदवार भी संयुक्त समाज मोर्चा के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे. संयुक्त समाज मोर्चा के नेता प्रेम सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के सामने 12 जनवरी से पहले ही सिंबल की डिमांड को लेकर एप्लिकेशन दे दिया गया था.


निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे मोर्चा के कैंडिडेट


प्रेम सिंह ने आगे कहा, ''हमें चुनाव आयोग से कोई जवाब नहीं मिला है. हमने चीफ इलेक्शन कमीशन से मुलाकात की है. हमने कहा है कि हमारे कैडिंडेट्स को निर्दलीय माना जाए और उन्हें एक कॉमन सिंबल दिया जाए. हम ट्रैक्टर के सिंबल की मांग कर रहे हैं. हमें अपने सभी कैडिंडेट्स के लिए ट्रैक्टर सिंबल चाहिए.''


बता दें कि संयुक्त समाज मोर्चा के नेताओं ने पिछले महीने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया था. लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए आशंका है कि संयुक्त समाज मोर्चा को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर राजनीतिक पार्टी के रूप में मान्यता नहीं मिल पाएगी.


Punjab Election: कैप्टन अमरिंदर सिंह पर नवजोत सिंह का पलटवार, कहा- 'फूंका हुआ कारतूस'