Corona Beds Update : देश में कोरोना लगातार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि कुछ राज्यों में इसकी रफ़्तार थोड़ी कम हो गयी है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 11.79% हो गया है जो कि एक दिन पहले 13 फीसदी था. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 5760 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 17,97,471 हो गया. वही भारत में कुल 3,06,064 नए केस आये और मौतों की संख्या 474 है.


मौतों का आंकड़ा कम होने के साथ बेड्स की सुविधा है उपलब्ध 


देश में कोरोना केस भले ही बढ़ रहे हो लेकिन राहत की बात यह है कि मौतों का आंकड़ा भी कम है और लोगो के लिए खाली बेड्स की सुविधा भी उपलब्ध है. आइये आपको बताते है देश के बड़े राज्यों में कितने फीसद बेड्स खाली है.


इन-इन राज्यों में इतने फीसद है कोविड बेड्स खाली 


हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में बेड्स की कुल क्ष्रमता 15,411 है, जिसमे 2394 बेड्स इस वक़्त भरे भरे हुए हैं. इसका मतलब 84.50 फीसद बेड्स अभी खाली हैं. वही दूसरी ओर बिहार में 23,286 बेड्स क्ष्रमता है लेकिन केवल 323 बेड्स ही भरे हुए हैं यानि बिहार में सबसे ज्यादा 98.60 फीसद बेड्स खाली हैं. मध्य प्रदेश में बेड्स की संख्या 68, 878 हैं और भरे हुए बेड्स 1180 ही है, 98.30 फीसद बेड्स यहाँ खाली हैं.


पंजाब में भी 92.10 फीसद बेड्स खाली 


पंजाब में 18000 बेड्स में से 1415 बेड्स भरे हुए है और 92.10 फीसद इस वक़्त बेड्स खाली हैं. जम्मू और कश्मीर में 4,794 बेड्स में से 466 बेड्स इस वक़्त काम में है यानि 90.30 फीसद बेड्स इस वक़्त खाली हैं. उत्तराखंड में भी यही स्थिति बनी हुयी है. 6,275 बेड्स में से 176 बेड्स भरे हुए हैं और 97.20 फीसद बेड्स खाली हैं.


यह भी पढ़ें :-


Maharashtra: वर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा, MBBS के 7 छात्रों की मौत, बीजेपी विधायक का बेटा भी शामिल


UP Assembly Election: झटका! कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह आज बीजेपी में हो सकते हैं शामिल