Punjab News: भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड के नियमों में हुए बदलाव को लेकर पंजाब में किसानों का विरोध तेज हो गया है. बीबीएमबी के नियमों का विरोध करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने चंडीगढ़ के नजदीक मोहाली शहर में ट्रैक्टर मार्च का आयोजन किया है. इस मार्च में हरियाणा और पंजाब के हजारों किसान हिस्सा ले रहे हैं. एसकेएम की मांग है कि केंद्र सरकार को बीबीएमबी में किए गए बदलावों को वापस लेना चाहिए.


एसकेएम समेत पंजाब के तमाम राजनीतिक दलों का आरोप है कि बीबीएमबी के नियमों में जो बदलाव हुए हैं उनसे हरियाणा और पंजाब की स्थाई सदस्यता प्रभावित होगी. केंद्र सरकार हालांकि सफाई दे रही है कि बीबीएमबी के नियमों में बदलाव से हरियाणा और पंजाब की सदस्यता को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.


संयुक्त किसान मोर्चा पिछले महीने से ही केंद्र सरकार से नियमों में हुए बदलाव को वापस लेने की मांग कर रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि अगर केंद्र सरकार उनकी मांग को वापस नहीं लेती है तो मोर्चा भविष्य में और बड़ा आंदोलन भी कर सकता है.


भगवंत मान ने भी उठाया यह मुद्दा


पंजाब के सीएम भगवंत मान गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे थे. भगवंत मान ने भी पीएम मोदी से अपील की है कि बीबीएमबी के नियमों में जो बदलाव हुआ है उसको केंद्र सरकार वापस ले ले. केंद्र सरकार की ओर से हालांकि इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है.


बता दें कि बीबीएमबी के अलावा अपनी बाकी बची हुई मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा दोबारा से आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है. एमएसपी गारंटी कानून को लेकर एसकेएम अगले महीने से अपना प्रदर्शन तेज करेगा.


Haryana News: राहुल गांधी से आज मिलेंगे हरियाणा कांग्रेस के नेता, राज्य में हो सकते हैं ये दो बड़े बदलाव