Punjab News: पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू अब विपक्ष की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. बेअदबी के मुद्दे को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि केजरीवाल ने 24 घंटे के अंदर बेअदबी मामले में न्याय दिलाने का दावा किया था तो फिर अब उन्हें ऐसा करने से कौन रोक रहा है.


नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल का पुराना वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान का है. इसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा था, ''2015 के बेअदबी मामले को लेकर पूरे पंजाब की जनता बहुत नाराज है. पंजाब की जनता इस मामले में न्याय चाहती है. मास्टरमाइंड कौन हैं ये बताने की जरूरत नहीं है. कुवंर विजय प्राप्त की रिपोर्ट है. चन्नी साहब वो देख लें. 24 घंटे के अंदर उन पर कार्रवाई हो सकती है उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.''



नवजोत सिंह सिद्धू ने सवाल उठाया है कि केजरीवाल को अब इस मामले में कार्रवाई करने से कौन रोक रहा है. सिद्धू ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल आपको अब बेदअबी मामले में कार्रवाई करने से कौन रोक रहा है.''


सिद्धू उठाते रहे हैं यह मुद्दा


नवजोत सिंह सिद्धू इस मामले को लेकर अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी की सरकारों पर भी हमलावर रहे हैं. बेअदबी मामले में न्याय नहीं होने की वजह से सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था. 


नवजोत सिंह सिद्धू हालांकि इस वक्त अपने राजनीतिक करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. 20 साल के राजनीतिक करियर में सिद्धू को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं सिद्धू को कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश चीफ के पद से इस्तीफा देने के लिए भी कह दिया था.


Punjab News: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात