Sangrur Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है. पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से अपनी मांगों को लेकर किसानों ने आज संगरूर में मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान (Bhagwant Mann) के घर के बाहर ती दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया है. पंजाब में आई बाढ़ के चलते हुए नुकसान के मुआवजे और किसानों के कार्य माफी के लिए किसानों ने धरना दिया है. बता दें कि, पंजाब के 32 किसान संगठन इस धरने में शामिल हुए हैं.


इस मौके पर किसानों ने रोष जताते हुए कहा कि पंजाब में आई बाढ़ की वजह से जो माली जानी नुकसान हुआ है, फसलों का नुकसान हुआ है, पशुधन का नुकसान हुआ है, उन सब के लिए पंजाब व केंद्र सरकार जिम्मेदार है. दोनों सरकारों द्वारा लोगों को बाढ़ से बचने के लिए कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए. इस लिए अब सबका पंजाब सरकार जल्द से जल्द मुआवजा दे. इन हालातों को सुधारने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम करें और किसानों ने केंद्र सरकार से भी अपनी पिछले समय की चले आ रही मांगे पूरा करने की बात कही.


ये है किसानों की मांगें



  • बाढ़ के चलते पूर्ण तौर पर नुकसान हुई फसल का 70000 का प्रति एकड़ मुआवजा और दोबारा लगी फसल पर 30000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए.

  • बाढ़ के चलते जिनके घर नुकसान बह गए उन्हें 500000 मुआवजा और जो मवेशी मारे गए उसका 100000 रुपये मुआवजा दिया जाए.

  • बाढ़ के चलते किसी के परिवार के सदस्य की मौत हुई है तो उसको 10 लख रुपए मुआवजा दिया जाए.

  • बाढ़ के चलते जिन किसानों के खेत बर्बाद हुए हैं, जिनके ट्यूबल बाढ़ के पानी के चलते बंद हो गए उनके लिए भी अलग से मुआवजा दिया जाए.



यह भी पढ़ें:  Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में भी I.N.D.I.A.की राह आसान नहीं, कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर फंस सकता है पेंच!